Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में अति निर्धन परिवारों के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा एक सुनहरा अवसर- नोडल अफसर

पीएम मोदी का आह्वान मेले से जुड़िए और भारत को विकसित राष्ट्र बनाइए।

सुल्तानपुर। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से अब तक वंचित निर्धन और अति निर्धन परिवारों के लिए भारत संकल्प यात्रा एक सुनहरा अवसर है। मेले के स्टाल में रजिस्ट्रेशन करते हुए आप योजना के पात्र बन सकते हैं। यह बातें भारत संकल्प यात्रा के विशिष्ट नोडल अधिकारी एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के उप महानिदेशक शैलेंद्र सिंह ने विकसित संकल्प यात्रा के शुभारंभ के दौरान के कही।

प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के उप महानिदेशक शैलेन्द्र सिंह एवं विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह,विधायक विनोद कुमार सिंह ने शुभारंभ कर दिया है।आयोजन में कटावां ग्राम प्रधान रिंकू सिंह ने सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया। संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर डीएम कृत्तिकाज्योत्स्ना,सीडीओ अंकुर कौशिक मुख्य विकास अधिकारी ओपी चौधरी की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए, जिसका नोडल ऑफिसर शैलेंद्र सिंह ने निरीक्षण कर अवलोकन किया।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक शिविर का भी आयोजन किया गया।जिसमें स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबानी में भी प्रस्तुत किया।विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन करते हुए वंचित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘शुरू की गई है।जनपद में सूचना, शिक्षा, संचार मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए।

जिले के दूबेपुर ब्लाक के कटावा गांव में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लाभार्थी भी मौजूद रहे। संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर ऐसे नागरिक जिन्हें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला था बड़ी संख्या में नागरिकों ने आवास आयुष्मान कार्ड,घरौंनी समेत विभिन्न योजनाओं के लिए अपना पंजीयन कराया।एमएलसी ने बताया कि प्रधानमंत्री का 2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना साकार हो रहा है, उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं केक्रियान्वयन में पूरी तरह से प्रदर्शित बरती जा रही है।प्रमुख रूप से आपूर्ति विभाग,समाज कल्याण, स्वास्थ,पशु,समूह,राजस्व व सुरक्षा से बंधित स्टाल लगा रहा।इस मौके पर संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा.संतोष गुप्ता,डीडीओ अजय पांडेय ने किया।इनके अलावा डीएसओ जीवेश मौर्य,तहसीलदार केपी सिंह,नायब दीपांकर,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह समेत लोकल पुलिस मौजूद रही।