Tuesday, July 15, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी सौगात:-खुलेगा नया सरकारी नर्सिंग काॅलेज, शासन से मंजूरी..

सुल्तानपुर। छात्र-छात्राओं के लिए जिले में जल्दी ही एक नया सरकारी नर्सिंग काॅलेज खुलेगा। नया सरकारी नर्सिंग काॅलेज बनाने के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी के बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित काॅलेज को बनवाने के लिए जिला प्रशासन से मेडिकल कालेज के समीप ही एक एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला प्रशासन ने प्रस्तावित नर्सिंग कालेज के लिए जमीन की खोज का कार्य भी शुरू कर दिया है।

मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद अब नर्सिंग कॉलेज खोलने को मिली स्वीकृति से जिले के लोग काफी उत्साहित हैं। शासन ने दूबेपुर में निर्माणाधीन स्वशासी मेडिकल कॉलेज के आसपास नर्सिंग कॉलेज की स्थापना का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील सदर की ओर से अमहट के आसपास नया नर्सिंग काॅलेज बनाने के लिए जमीन की खोज का कार्य भी एसडीएम की अगुवाई में गठित सर्च कमेटी ने शुरू कर दिया है।

चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार भूमि उपलब्ध होते ही नर्सिंग कॉलेज का डीपीआर बजट आवंटन के लिए तैयार की शासन को भेजा जाएगा। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए निशुल्क भूमि चिह्नित करने का निर्देश एसडीएम को दिया गया है। खाली जमीन उपलब्ध होते ही इसकी जानकारी संबंधित विभाग को दी जाएगी।

  • निजी कॉलेजों की अपेक्षा मिलेगी सस्ती शिक्षा

सरकारी नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से छात्र-छात्राओं को निजी कॉलेजों की अपेक्षा सस्ती नर्सिंग कोर्स की सुविधा मिल सकेगी। नर्सिंग कॉलेज में एएनएम, जीएनएम व बीएससी नर्सिंग की कक्षाओं को भी संचालित किए जाने की तैयारी है। सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के आसपास जमीन मिलने से नर्सिंग कक्षाओं के संचालन में आसानी होगी। इसके दृष्टिगत ही जिला प्रशासन से दूबेपुर व अमहट के पास ही भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई है।