Monday, January 19, 2026
Light
Dark

Train यात्री ने ट्विटर पर लिखा:-ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं… सीट पर रोक कर बैठा हूँ,अब मैं क्या करूं.

  • शख्स ने रेलवे से की शिकायत, रेलवे ने मांगी माफी

शख्स ने अपने शिकायती ट्वीट में लिखा- पद्मावत एक्सप्रेस (14207) में सफर कर रहा. टॉयलेट गया तो वहां पानी ही नहीं आ रहा. अब मैं क्या करूं. वापस आ गया और सीट पर रोक कर बैठा हूं. ट्रेन भी 2 घंटे लेट चल रही है. शख्स के इस ट्वीट पर यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है.

सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. अब अरुण नाम के इन शख्स को ही देख लीजिए, जिन्होंने ट्रेन से सफर के दौरान ऐसी शिकायत की कि उनका ट्वीट वायरल हो गया. यूजर्स उनकी शिकायत पर मजे लेने लगे. लोग रेलवे ही नहीं WHO और UN तक में उनकी कंप्लेंट ले जाने की बात करने लगे. तो आइए जानते हैं पूरा मामला…

दरअसल, मामले की शुरुआत हुई ट्विटर यूजर अरुण (@ArunAru77446229) एक शिकायती ट्वीट से, जिसमें उन्होंने ट्रेन के टॉयलेट में पानी नहीं आने की कंप्लेंट की. उन्होंने कहा कि टॉयलेट में पानी नहीं आ रहा. सीट पर रोक कर बैठा हूं. क्या करूं.

अरुण के इस ट्वीट पर रेलवे सेवा (Railway Seva) ने रिप्लाई करते हुए यात्रा का विवरण मांगा, ताकि शिकायत का समाधान किया जा सके. जिसके बाद अरुण ने एक और ट्वीट कर इंडियन रेलवे को धन्यवाद कहा..