Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के इस सरकारी पंचायत भवन पर चोरों का अटैक:-कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़ उठा ले गए उपकरण….

Report:-Durga Prasad Sultanpur

  • चोरों ने पंचायत भवन के कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़ उठा ले गए उपकरण

जयसिंहपुर सुलतानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर स्थानीय पुलिस अंकुश लगाने में अब तक नाकाम ही साबित हो रही है। बीते एक साल में हुई बड़ी बडी चोरियों का खुलासा पुलिस करने में नाकामयाब ही रही है। बीती रात चोरों ने एक पंचायत भवन के कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर उसमे रखे उपकरण चुराकर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे दी है। पंचायत भवन के सामने खड़ी अज्ञात मोटरसाइकिल चोरों की होने की आशंका जताई जा रही है।

चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में फिसड्डी रही जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस को एक बार फिर चोरों ने चुनौती दे दी है। बीती शुक्रवार की रात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरी के पंचायत भवन के कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने उसमे रखे बैटरी व अन्य उपकरण चुरा ले गए।

https://www.instagram.com/reel/CohglQ-sfsk/?igshid=MDM4ZDc5MmU=

पंचायत भवन के सामने एक स्पेलेंडर मोटरसाइकिल लावारिस हालत में खड़ी मिली है। लोंगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि मोटरसाइकिल कही चोरों की तो नही। सुबह सूचना के बाद पहुंची पंचायत सचिव ज्योति वर्मा ने घटना की जानकारी पुलिस को देते इसकी लिखित तहरीर थाने में दी है।
इस संबंध में जयसिंहपुर कोतवाल प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।