Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर:-केएनआईपीएसएस मैनजमेंट संकाय में टेबलेट वितरण समारोह,छात्र छात्राओं के खिले चेहरे..

  • छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में मिलेगी मदद-डॉ इंद्रजीत
  • लंबे इंतजार के बाद एमबीए छात्र छात्राओं को मिला टेबलेट

सुल्तानपुर।यूपी सरकार ने विगत वर्ष में छात्र छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन देने की घोषणा के क्रम में केएनआईपीएसएस मैनेजमेंट संकाय फरीदीपुर के एमबीए वर्ष 2022 में पास हुए छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया।1 वर्ष कब लंबे इंतजार के बाद जब एमबीए के छात्रों के हाथों में टेबलेट मिला तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

मैनेजमेंट संकाय की डायरेक्टर डॉ इंद्रजीत कौर ने टैबलेट देकर बच्चो से कहा कि टैबलेट के जरिये छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ वैश्विक स्तर पर स्मार्ट अप बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि आप सभी टैबलेट का उपयोग स्किल व ज्ञान को बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक उपयोग जरूर करे।टैबलेट वितरण में एमबीए के छात्र स्वास्तिक श्रीवास्तव, साहिल खान,सुशान्त द्विवेदी,अभिजीत गुप्ता, सामर्थ्य तिवारी,आदर्श जायसवाल, आयुषी दुबे,खुश्बू शुक्ला,अंजली सिंह,श्वेता मिश्रा,आएशा सिद्दीकी, नेहा खान,गोविंद सिंह,शिखर सिंह,शशांक अग्रवाल,ताहा,प्रत्युष,अभिषेक दुबे,अक्षत अग्रहरि समेत 62 छात्रों को टेबलेट दिया गया।

वही मैनेजमेंट संकाय के प्रोफेसर डॉ राम सागर सिंह ने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। गरीब छात्र छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए टेबलेट दिया जा रहा है।इस मौके पर संकाय के प्रोफेसर डॉ अर्चना सिंह, डॉ मैथ्यू भास्कर सिंह,डॉ रहिबा सिंह, विनीश नाथ ओझा,डॉ राम सागर सिंह,डॉ टीनू कौर,आनंद कुमार सिन्हा,आलोक कुमार, अरुण सिंह,विकास तिवारी,धर्मराज ने छात्र छात्रों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दिया है