
- सैकड़ो ग्रामीणों के निकलने का एक मात्र रास्ता,किया गया शिलान्यास
कुड़वार,सुल्तानपुर।क्षेत्र के पूरे लेदईं गांव मे आजादी के बाद से ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता नहीं था।फिलहाल वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि के प्रयास व सामंजस्य के बाद मार्ग का शिलान्यास.. किया गया। इससे अब ग्रामीणों में आवागमन सुगम होगा उम्मीद बढ़ गई है।
देखा जाय तो तब से सैकड़ो लोग प्रधानी कर चुके है।चुनाव के समय वोट के लिए घोषणा सभी करते रहे।लेकिन किसी ग्राम प्रधान ने इसे बनवाने की जहमत नहीं उठाई थी।फिलहाल प्रधान राम कुमार कश्यप व प्रधान प्रतिनिधि मोंटी मिश्र के प्रयास से लाल बहादुर तिवारी के बाग से हृदयराम विश्वकर्मा के घर तक निर्माण हेतु स्व. रामसजीवन समाजसेवी मार्ग का शिलान्यास भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि पूरे लेदई मोटी मिश्र ने फीता काट कर किया।
इस मार्ग पर मिट्टी कार्य के बाद अब सीसी/इंटर लाकिंग कार्य भी जल्द कराया जाएगा। मौके पर प्रधान राम कुमार कश्यप,राम अजोर प्रजापति,राम करन मौर्य,दिनेश कश्यप,राम बहादुर,मो. अली खान,गंगा प्रसाद मिश्र,सुनील वर्मा हाजी सगीर ,मुख्तार ,निजाम समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इस रास्ते से ग्रामीणों के साथ ही प्राथमिक स्कूल के बच्चो को आने जाने में सुगमता होगी।