
- नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीन व आनन्द ने बिजेथुआ धाम पहुंचकर किया दर्शन
- जिलाध्यक्ष ने मतदाताओं का जताया आभार कहा विकास व सुशासन के मुद्दे पर होगा काम
सुलतानपुर।नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल एवं कादीपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष आनंद जायसवाल ने सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ताओ व समर्थको के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए वर्मा की अगुवाई तथा विधायक राजेश गौतम की उपस्थित में जिले के सुप्रसिद्ध पौराणिक स्थल विजेथुआ महावीरन धाम पहुंचकर मत्था टेका, पूजा- अर्चन व दर्शन किया।भाजपा जिलाध्यक्ष ने नगर निकाय के मतदाताओं का धन्यवाद व आभार प्रकट किया है।डॉ आरए वर्मा ने कहा विकास व सुशासन के मुद्दे पर न विकास के कार्य किये जाएगे।
इसके पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल का भाजपा नेता रमेश शर्मा की अगुवाई में जगह-जगह स्वागत किया गया।कादीपुर पटेल चौक पहुंचकर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल व कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जयसवाल ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी,जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,घनश्याम चौहान,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, संदीप सिंह,चंदन नारायण सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्र, दूधनाथ तिवारी, आशीष सिंह रानू, प्रदीप शुक्ल, संजय सोमवंशी, राजेश सिंह,रजनीश मिश्रा, भूपेंद्र पाठक, सुनील सोनी,डाॅ सुजीत सिंह,विनोद पाण्डे, पिंकू अग्रवाल दरियापुर तिराहा, सभासद दिनेश चौरसिया,प्रवीण मिश्र,मनीष जायसवालअखिलेश मिश्रा, विनोद मिश्र, मंगरू प्रजापति, विजय जायसवाल, विक्की वर्मा आदि मौजूद रहे ।







