Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में भा.रा.पत्रकार महासंघ जयसिंहपुर इकाई ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पुलिस चौकी में किया पौधरोपण..

  • सुल्तानपुर में पत्रकार महासंघ के 24वें स्थापना दिवस पर पुलिस चौकी में किया पौधा रोपण

जयसिंहपुर,सुल्तानपुर। स्थानीय पुलिस चौकी में सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयसिंहपुर तहसील इकाई के पत्रकार साथियों ने पुलिसकर्मियों के साथ सेमरी चौकी परिसर में पौधरोपण किया गया। इसमें लोगों को स्वस्थ रहने और वातावरण को स्वच्छ रखने के लिये हर नागरिक को एक पौधा लगाने का आह्वान किया गया।

कोतवाली अंतर्गत सेमरी पुलिस चौकी के प्रभारी कृष्णचंद्र यादव और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जयसिंहपुर इकाई के पत्रकार साथियों ने सोमवार को चौकी परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान चौकी इंचार्ज कृष्णचंद्र यादव ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए घर के आस पास पौधे लगाने की सभी से अपील की। पौधरोपण कार्यक्रम में चौकी प्रभारी के.सी यादव, सिपाही धीरज, अजय आजाद, महासचिव दुर्गा प्रसाद निषाद, मीडिया प्रभारी हेमंत निषाद, सचिव प्रमोद पाण्डेय, पत्रकार मनोज कुमार, अजय कुमार पाल आदि मौजूद रहे।