Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर मे गौकशी की घटना से कस्बे में आक्रोश, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संभाला मोर्चा..धरपकड तेज

गौकसी की घटना से कस्बे में आक्रोश, छावनी में तब्दील रहा कस्बा

घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर ने पहुंचकर की जांच पड़ताल

चार थानों की भारी पुलिस बल रही मौजूद

पुलिस ने गोमांश और छुरी के साथ एक को किया गिरफ्तार, दर्जन भर लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूँछ तांछ

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार में गौकसी कई घटना सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों और हिन्दू संगठन के लोंगों की भारी भीड़ ने आक्रोशित होकर हंगामा काटा। लोंगों का आक्रोश देखते हुए कस्बे में भारी पुलिस बल चार थानों की पुलिस रही मौजूद। इस दौरान कस्बा पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा। घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दर्जन भर लोंगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूँछ तांछ।

100 मीटर दूर झाड़ियों में मिले ताजा गोवंश के अवशेष

घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत महमूदपुर सेमरी बाजार कस्बे की है । जहां शुक्रवार की सुबह शौच और खेत की तरफ निकले ग्रामीणों ने सेमरी विरसिंहपुर मार्ग पर कस्बे से सटे सड़क से करीब 100 मीटर दूर स्थित झाड़ियों में ताजा गोवंश के कटे सिर और अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा ही गयी। घटना की सूचना स्थानीय लोंगों द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी सेमरी बाजार व डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंचे डायल 112 व पुलिस चौकी इंचार्ज केसी यादव ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान सड़क किनारे स्थित एक व्यक्ति के घर जांच पड़ताल के लिये पुलिस ने दरवाजा खुलवाना चाहा तो अंदर से दरवाजा बंद कर लिया गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह जब घर के अंदर प्रवेश किया तो व्यक्ति अपने दीवान बेड के अंदर घुस गया ।

गौकशी के हथियार के साथ गौतस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के दौरान जब बेड में झांका तो उसे उसी में लेटा हुआ पाया। पुलिस ने दिवान बेड के अंदर से व्यक्ति को गौकशी के हथियार और गोमांश के साथ गिरफ्तार कर लिया और जैसे ही व्यक्ति को घर से लेकर बाहर निकली तो आक्रोशित जनसमूह उसके ऊपर टूट पड़ा। पुलिस ने बचाव करते हुए उसे गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। वही घटना की सूचना पर पहुंचे हिन्दू संगठनों के लोंगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। लोंगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए सूचना पर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह चार थानों की भारी पुलिस बल के साथ आ पहुंचे और आक्रोशित लोंगों को शांत कराया।इस दौरान सेमरी बाजार कस्बा छावनी में तब्दील रहा।लोंगों के शांत होने के उपरान्त पुलिस ने घर मे मौजूद महिला को भी महिला पुलिस कर्मी के साथ सुरक्षित थाने भेजा।युवक से पूंछतांछ के बाद पुलिस ने जब आसपास खोजबीन शुरू की तो झाड़ियों से तीन पुराने गोवंशों के कटे सिर और अवशेष के साथ दो जगह झाड़ियों से गोमांश को भी बरामद कर उसे दफना कर जांच में जुट गई। लोंगों के आक्रोश को देखते हुए जस्बे से दर्जन भर लोंगों को हिरासत में लेकर पूँछ तांछ कर रही है।

गौरक्षा सेवा दल व विश्व हिंदू परिषद ने दी तहरीर

गौरक्षा सेवा दल व विश्व हिंदू परिषद के विभाग गौरक्षा प्रमुख लल्लू तिवारी ने पुलिस को ग्यारह लोंगों मोनू पुत्र जुबेर,कलाम पुत्र हयात,पप्पू ,पिंटू,जुगुनू, पुलकु पुत्रगण कलाम निवासी सेमरी बाजार व यूनुस ,शकील,चिन्नी पुत्रगण अदात निवासी डंडियवा जयसिंहपुर व तौसीर ,तसलीम के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उक्त लोग गौकसी कर गोमांश बेंचते हैं जो काफी दिनों से यह काम कर रहे है।इनका अंतर्जनपदीय गिरोह जो काम कर रहा है। लोंगों के आक्रोश और मामले को संवेदनशील होते देख दोपहर बाद अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने भी घटना स्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी की एक बटालियन कस्बे में तैनात की गई है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जयसिंहपुर थाना सेमरी चौकी क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर थाना जयसिंहपुर के पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा जांच उपरांत तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है अब तक चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।