Tuesday, January 27, 2026
Light
Dark

सुलतानपुर में डीएसओ ने जारी किया गरीबों को नया राशन कार्ड,चेहरे पर दिखी खुशी

सुल्तानपुर।डीएसओ ने जीवेस कुमार मौर्य ने कार्ड नही पाने वाले गरीबो को नया राशन कार्ड जारी कर वितरित किया है। राशन कार्ड मिलने से धारकों में खुशी व्याप्त है।

उन्होंने कार्ड पाने वाले लाभार्थियों को मिलने वाले राशन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक मोबीन , एआरओ माला कुमारी, एआरओ रजनीश उपाध्याय, पूर्ति निरीक्षक नन्हे सिंह, आसुतोष आदि मौजूद थे।