Friday, May 9, 2025
Light
Dark

जान और पहचान के मोहताज नहीं है शरद शुक्ला:-पूर्व जिलाध्यक्ष सुब्रत..

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार शरद शुक्ला पहुंचे सुल्तानपुर

सुल्तानपुर। युवा कांग्रेस की बैठक जिला कांग्रेस कमेटी में संपन्न हुई।युवा कांग्रेस के चुनाव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार शरद शुक्ला ने अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि सुल्तानपुर से उनका गहरा नाता है ।सुल्तानपुर में लगभग 2 साल प्रभारी के तौर पर काम कर चुके हैं और उन्हें विश्वास है सुल्तानपुर से उन्हें अच्छी जीत मिलेगी । उन्होंने अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मेंबरशिप सुल्तानपुर में हो ताकि सुल्तानपुर का नाम पूरे उत्तर प्रदेश में रोशन हो ।

इस मौके पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी ने कहा कि शरद शुक्ला किसी जान और पहचान के मोहताज नहीं है संघर्ष और शरद एक दूसरे के पर्यायवाची ही हैं कांग्रेस पार्टी में रहते हुए बड़े-बड़े आंदोलन,धरना प्रदर्शन में शरद शुक्ला की अगवाई रहती है निश्चित तौर पर युवा कांग्रेस नई ऊंचाइयों पर जाएगी इस मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मानस तिवारी,रणवीर सिंह राणा,विनय त्रिपाठी,अर्श खान लकी,मित्रसेन उपाधया,मननून खान,मोहित तिवारी,शाहबाज खान,अरबाज खान,नीरज चौधरी,संतोष वर्मा, आदि युवा साथी मौजूद रहे।

डीएम पर बनाये जाने पर कांग्रेसियो ने किया विरोध

केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली में मीडिया संस्थानों पर छापेमारी और जप्त किए गए कंप्यूटर लैपटॉप दस्तावेज के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है।डीएम के जरिए राष्ट्रपति को कांग्रेसियों ने ज्ञापन प्रेषित किया ह।। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मीडिया पर दबाव बनाने वाली दिल्ली पुलिस के प्रयास व्यापक विरो किया हैं।कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह राणा बोले,यही रवैया रहा तो हम आंदोलन छोड़ने को बाध्य होंगे।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभिषेक राणा,राजेश तिवारी,शकील अंसारी,सुब्रतसिंह सनी, मानस तिवारी मौजूद रहे।