Saturday, August 30, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में आचार संहिता उल्लंघन पर दरोगा की तहरीर पर आप सांसद और नपा प्रत्याशी पर FIR…आप संसद संजय सिंह ने योगी को ललकारा…

  • सुल्तानपुर के रोड शो में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व रास सांसद के खिलाफ केस
  • प्रत्याशी बोले राजनीतिक प्रति द्वंदिता में हुआ मुकदमा

सुलतानपुर में आम आदमी पार्टी की ओर से निकाले गए रोड शो में बच्चे शामिल हुए थे। इसका वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।आम आदमी पार्टी के रोड शो संबंधी वीडियो में नाबालिक बच्चों का वीडियो वायरल हुआ था। प्रत्याशी डॉ संदीप शुक्ला ने बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल पर राजनैतिक साजिश करने का आरोप लगाया है। बोले, आप के बढ़े जनाधार से भाजपा खेमे में खलबली मच गई है। सत्ता पक्ष के दबाव में मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वायरल वीडियो में प्रत्याशी की तरफ से कोई न तो आवाहन हुआ है, न ही वीडियो में प्रत्याशी उपस्थिति ही है।

राज्यसभा सांसद व आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह व उनकी पार्टी के नगर पालिका प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ. संदीप शुक्ला के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने की सूचना लगते ही संजय सिंह ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा बाबा जी का एक और मुक़दमा। सुल्तानपुर के रोड शो में भारी जनता जुटी तो भाजपा बौखला गई। जितना मर्ज़ी FIR करो हम सुल्तानपुर वाले हैं डरते नही। सुल्तानपुर जीतेगा।

  • आप पार्टी के रोड शो में शामिल हुए थे 20-25 बच्चे

सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क से आप प्रत्याशी संदीप शुक्ला के समर्थन में रोडशो शुरू हुआ था। जिसमें स्वयं संजय सिंह शामिल हुए थे। रोडशो तिकोनिया पार्क से पंच रस्ता होते हुए राहुल चौराहा, नार्मल चौराहा होते हुए पूरे शहर को कवर करता हुआ गया था। इस रोडशो में 20 से 25 नाबालिग बच्चे शामिल हुए थे। रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने वीडियो वायरल किया तो डीएम जसजीत कौर ने उसका संज्ञान लिया।

  • डीएम ने कल एसडीएम व सीओ को सौंपी थी जांच

डीएम जसजीत कौर ने कहा सुल्तानपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंदर नाबालिग बच्चों से प्रचार कराने की एक पार्टी की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसका संज्ञान लेकर एसडीएम व सीओ को निर्देशित कर दिया गया है तत्काल वो इसकी जांच कर लें। यदि किसी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन या नाबालिग बच्चों को यूज करने का एविडेंस आता है तो नियमानुसार इसमें आवश्यक कार्रवाई कर उसकी रिपोर्ट दें।

  • नगर कोतवाली में चौकी इंचार्ज के तहरीर पर दर्ज हुआ के

जांच में पुष्टि होने के बाद आज कोतवाली नगर के चौक घंटाघर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार की तहरीर पर दर्ज हुआ राज्यसभा सांसद संजय सिंह व आप प्रत्याशी डॉ संदीप शुक्ला के खिलाफ धारा 171-H के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि अन्लिगल तरीके से बच्चों को रोडशो में लाया गया था। मुकदमा दर्जकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।