Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सावधान..! सुल्तानपुर में श्री राम फाइनेंस कंपनी के कर्मी व ब्रांच मैनेजर ने की ठगी,पैसा मांगने व शिकायत करने पर मिल रही धमकी..

  • सुल्तानपुर में वाहन स्वामी से कंपनी ने लोन की रकम से इतर लाखो की कर ली वसूली
  • पैसा वापस मांगने पर ब्रांच मैनेजर व कर्मी दे रहा धमकी,की शिकायत
  • मामला श्री राम फाइनेंस लि. से है जुड़ा।
  • पीड़ित ने कंपनी के उच्चाधिकारियों से की शिकायत

सुल्तानपुर।जिले में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी ने 03 किश्त न जमा करने पर हनक दिखाते हुए पहले बोलेरो वाहन खींच लिया फिर जब पीडिटी ने किश्त दिया तो उसे कंपनी में जमा ना कर अपने पास रख लिया।आखिर किस पर विश्वास किया जाय।पीड़ित से लोन कंपनी श्रीराम फाइनेंस ने लाखों रु ज्यादा वसूल लिए है।वापस मांगने पर ब्रांच मैनेजर व कर्मी की तरफ से धमकी मिल रही है।जिसकी शिकायत पीड़ित ने नगर कोतवाल समेत डीएम,एसपी,सीएम ,डीजीपी के साथ ही कंपनी के उच्चाधिकारियों से किया हैं।

  • अयोध्या जनपद के थाना बीकापुर का निवासी है पीड़ित

अयोध्या जनपद के बीकापुर स्थित परसूही गांव के रहने वाले पीड़ित वरुण कुमार दुबे ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से बोलेरो पर तीन लाख रु लोन लिया।इधर तीन किश्त बीमार होने के चलते रुक गई तो वसूली टीम ने बोलेरो यूपी 72ए डी 0018 खींच लिए।पहले बताये कि 2 लाख 55 हजार रु जमा करना है।फिर अनुनय विनय व एक मुश्त जमा करने पर 02 लाख 20 हजार रु. जमा करने के लिए ब्रांच मैनेजर के कहने पर पीडित ने स्वयं अथवा अपने भाई के जरिये लोन खाते में कर्मी कुलदीप सिंह के खाते में पैसा भेजवा दिया।कई बार चक्कर लगाने के बाद कर्मियों ने एनओसी दिया।

  • पीड़ित से श्री राम फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने ऐसे की ठगी

पीड़ित के कम पढ़े लिखे होना का फायदा कर्मियों ने उठाया।जब अपना एकाउंट चेक कराया तो पता चला दो लाख बीस हजार के बजाय नगद व ऑनलाइन के रूप में करीब 80 हजार रु कंपनी ठगी कर वसूल लिए।वापस मांगने पर धमकी भी दी जा रही हैं।फिलहाल पीडित ने प्रदेश के सीएम,डीजीपी, डीएम,एसपी व नगर कोतवाल से लिखित ,ऑनलाइन व रजिस्टर्ड डाक से श्रीराम फाइनेंस प्रा. लि के उच्चाधिकारियों से जिले के ब्रांच मैनेजर शैलेन्द्र विक्रम सिंह व कर्मी कुलदीप सिंह के खिलाफ शिकायत की है।कई ग्राहकों से उसने किश्त व ब्याज के पैसे वसूले और उसे अपने पास रख लिया।