Sunday, January 18, 2026
Light
Dark

सुल्तानपुर के लाल ने रोशन किया नाम:-मुक्केबाजी प्रतियोगिता में हसिल किया स्वर्ण पदक..

सुल्तानपुर के नाम रहा मुक्केबाजी प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक

शिवम ने पदक जीतकर लहराया देश के तिरंगे का मान।

कनाडा में चल रहे वर्ल्ड पुलिस व फायर गेम्स में जीता मुकाबला।

सुल्तानपुर। जिले के एक मुक्केबाज ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत नाम रोशन किया हैं।यह प्रतियोगिता कनाडा में वर्ल्ड पुलिस व फायर गेम्स में मुकाबला हुआ था।स्वर्ण पदक विजेता शिवम तिवारी जयसिंहपुर क्षेत्र के तिवारी का पुरवा, मधोपुरा के राज कुमार तिवारी का बेटा हैं। हाल ही में कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स ऑफ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता में विश्वभर से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।सुल्तानपुर के निवासी शिवम ने स्वर्ण पदक हासिल किया है । शिवम सशस्त्र सीमा बल (SSB ) में कार्यरत हैं। प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया हैं।इस सफलता पर जिले वासियों,रिश्तेदारो व परिवारीजनों में खुशी की लहर हैं।