Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में SDM जयसिंहपुर ने करंट से युवक की हुई मौत के मामले परिजनों से मिलकर की मदद

जयसिंहपुर।(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) करंट लगने से युवक की मौत के बाद पीड़ित जरूरतमंद परिवारवालों को एसडीएम ने वंदना पाण्डेय ने खाद्यान्न व तिरपाल उपलब्ध कराया। उसका घर बनवाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के खालिसपुर दुर्गा गांव के चौबे पूरा में करंट लगने से 22 वर्षीय दिनेश मुसहर की मौत हो गई थी। गुरुवार को एसडीएम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजन में तिरपाल व राहत सामग्री दी। साथ ही पीड़ित परिवार को ग्रामसभा की सुरीक्षित भूमि पर रहने से नवीन परती में भूमि प्रबंधन समिति को बैठक कर आवास आवंटन का प्रस्ताव करने का निर्देश दिया।

कोटेदार से खाद्यान भी दिलाया। मुसहर बस्ती के लोंगों ने इस विपत्ति की घड़ी में मदद किये जाने पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर व एसडीएम जयसिंहपुर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशीर्वाद दिया।क्षेत्र के संभ्रांत और उपस्थित ग्रामीणों ने एसडीएम जयसिंहपुर और क्षेत्रीय विधायक द्वारा किये गए इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया।