Wednesday, October 15, 2025
Light
Dark

सपा मुखिया अखिलेश पर हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास की टिप्पणी से आहत सपा ने खोला मोर्चा…

•अखिलेश यादव पर टिप्पणी के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा

महंत राजू दास को अरेस्ट करने की मांग

अयोध्या -हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सोमवार को की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सपाईयों ने मोर्चा खोल दिया है, मंगलवार को एकजुट होकर सपाईयों ने एसएसपी आर के नैय्यर को ज्ञापन दे महंत पर एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग उठाई है, एफआईआर और गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी है।

मंगलवार को यहां सपाई एक होटल में जुटे यहां बैठक के बाद एसएसपी कार्यालय कूच किया सपा प्रवक्ता पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह की अगुवाई में सपाईयों का जत्था एसएसपी दफ्तर पहुंचा वहां वार्ता के बाद दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में कहा गया है कि कथित महंत राजू दास निवासी हनुमानगढ़ी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए इसके अलावा कथित महंत को लगातार अपनी बयानबाजी, पोस्ट, सामाजिक सामंजस्य बिगाड़ने, जातीय भेदभाव लगातार बढ़ाने के मामले में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाए सपा ने दिए पत्र में कहा है कि कथित महंत लगातार अनर्गल बयान देते हैं और कुछ दिन पहले 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ पर भी टिप्पणी करते हुए लेख लिखे हैं।


सपा प्रवक्ता के अनुसार एसएसपी ने न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ज्ञापन देने वालों में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, हाजी फिरोज खान गब्बर, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण, बख्तियार खान, हामिद जाफर मीसम, छोटेलाल यादव, अनूप सिंह, जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद समेत महानगर और जिला कमेटी के पदाधिकारी शामिल रहे जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि शीघ्र कथित महंत पर एफआईआर नहीं दर्ज होती तो आगे की रणनीति तय की जाएगी।