
एसडीएम जयसिंहपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील समाधान दिवस
जिले से पहुंचे एडीएम ई ने भी सुनी फरियादियों की शिकायतें
प्राप्त 169 शिकायतों में 08 का त्वारित हुआ निस्तारण तो वही विद्युत विभाग की शिकायतों की रही भरमार
जयसिंहपुर सुलतानपुर। (दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिले से पहुंचे एडीएम ई ने आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की फरियाद को सुना।समाधान दिवस की कुल 169 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 08 का त्वारित निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में विद्युत विभाग की बिल संबंधी शिकायतों की भरमार रही।
जयसिंहपुर तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम वन्दना पांडेय की अध्यक्षता में शुरू हुआ। सुबह से ही फरियादियों की लम्बी कतार लगी रही।जिले से पहुंचे एडीएम ई ने भी समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की फरियाद को सुनते हुए उनके समाधान के शीघ्र निस्तारण के लिये संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए। समाधान दिवस में एसडीएम वन्दना पांडेय ने फरियादियों द्वारा प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय सीमा के अंतर्गत समाधान करने के निर्देश दिए।समाधान दिवस में प्राप्त 169 शिकायतों में से 08 का त्वारित निस्तारण किया गया जब कि शेष शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों शीघ्र निस्तारण के लिये निर्देशित किया गया।
वही समाधान दिवस में विद्युत विभाग की शिकायतों की भरमार रही। उपभोक्ताओं द्वारा एक मुश्त विद्युत बिल का भुगतान करने के बाद भी उनके बिल अधिक आने की शिकायतें समाधान दिवस में आयी। जयसिंहपुर गाँव निवासी सुमन देवी पत्नी मेवालाल ने दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि 11 अगस्त 23 को वह अपना पूरा बिल जमा कर दी थी बावजूद इसके 01 माह का बिल 16322 रुपये आया है जो कि बहुत है। दुर्गावती पत्नी रामसोध निवासी मोकलपुर जयसिंहपुर ने भी दिए शिकायती पत्र में बताया है कि21 फरवरी 23 को सम्पूर्ण बिल भुगतान के बावजूद उनका बिल अधिक आ रहा है।
बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं की भरमार
मुन्दर पुत्र जियालाल निवासी जयसिंहपुर ने अपना सम्पूर्ण विद्युत बिल 22 मार्च 23 को जमा कर दिया था बावजूद इसके 26062 रुपये का बिल विद्युत विभाग द्वारा भेजा गया जिससे वह काफी परेशान और हैरान है। विद्युत विभाग द्वारा अधिक बिल भेजे जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें विद्युत विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।आयोजित समाधान दिवस में जयसिंहपुर कोतवाल प्रेम चंद्र सिंह,खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी,एडीओ पंचायत सौरभ वर्मा,एडीओ समाज कल्याण ओपी सिंह सहित अन्य थानों के उपनिरीक्षक व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।