
- राज मान्टेसरी इंटर कॉलेज का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव
- –मुख्य अतिथि विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के द्वारा राज आदर्श आईटीआई का किया गया लोकार्पण ।
जयसिंहपुर,सुलतानपुर। सेमरी बाजार क्षेत्र के राज मान्टेसरी इंटर कॉलेज सिसौडा सेमरी बाजार ने गुरुवार को 22वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। साथ ही सदर विधायक राज प्रसाद व अन्य अतिथियों ने आईटीआई का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में आए हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।वार्षिकोत्सव पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक मन मोहक प्रतुति दे कर आये हुए सभी लोंगो का दिल जीत लिया।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की बंदना हे हंस वाहिनी शारदा भवानी” से की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के साथ एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्जन कर माल्यार्पण किया।इसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नाटक, एकांकी, देश भक्ति गीत, सामाजिक गीत, व्रज गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य एक से बढ़कर एक मन मोहक प्रस्तुतियां दी।
समाज में अभिशाप के रूप में फैली शराब रूपी बीमारी पर विद्यालय की छात्राओंअंशिका ,जागृति, अनामिका, रिया ने गीत प्रस्तुत की इसी के साथ हमका गऊआ से बहुते पियार मितवा देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया जिसकी लोंगो ने खूब प्रशंसा की।
विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने विद्यालय प्रांगण में राज आदर्श आईटीआई का लोकार्पण किया। इसी के साथ उन्होंने बताया की शिक्षा अमूल्य निधि है इसे न तो खरीद जा सकता है और न ही बेंचा जा सकता है शिक्षा के बिना विकास सम्भव नही है शिक्षा ही ऐसी है जो किसी राष्ट्र या देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।
विद्यालय के वार्षिक उत्सव में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, रामबरन पी जी कॉलेज के प्रबंधक अजय कुमार सिंह , गुड्डू उपाध्याय, अखलेश सिंह सभाजीत पांडये,ओम प्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, शुभम सिंह , समेत क्षेत्र के तमान सम्भ्रांत व्यक्ति व गणमान्यजन और अभिवावक मौजूद रहे।इस मौके पर अनुराग प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह , प्रधानाचार्य शिवानी सिंह जगदंबा सिंह मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे प्रबंधक कमलाकांत सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों व लोंगो के प्रति आभार व्यक्त किया।