Wednesday, June 18, 2025
Light
Dark

IGNTU में कार्यवाहक कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने संभाली कमान:- बोले ‘हम एक हैं तो सेफ हैं’

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व शोध कार्यों को मिलेगी नई दिशा

मध्य प्रदेश।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति प्रो.प्रकाश मणि त्रिपाठी बीते 05 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए। यूनिवर्सिटी के वरिष्ठतम प्रोफेसर प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी को कार्यवाहक कुलपति बनाया गया है। नए कुलपति की नियुक्त होने तक प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी कुलपति के पद का प्रभार देखेंगे। प्रो. त्रिपाठी शिक्षा जगत में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और शोध कार्यों के लिए जाने जाते हैं। अपने समर्पित शैक्षणिक कार्यों और अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के कारण प्रो. त्रिपाठी विश्वविद्यालय में सर्वमान्य और लोकप्रिय प्राध्यापक हैं। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व शोध कार्यों को नई दिशा मिलेगी। कुलपति का पदभार ग्रहण करते हुए प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन को बल देते हुए कहा कि ‘हम एक हैं तो सेफ हैं’, मानव जीवन दूसरों की सेवा करने के लिए बना है। अतः पद बड़ा नहीं होता है, काम बड़ा होता है। हम किसी भी पद पर रहे, हमारा मुख्य ध्येय मानव सेवा करना होना चाहिए प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को कुलपति का पदभार ग्रहण किया।एक अनौपचारिक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी को 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने की बधाई देते हुए उनके यशस्वी और स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने “प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी को कुलपति पद का पदभार संभालने की बधाई दी और सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज प्रसन्नता का दिन है, कि मैं इस विश्वविद्यालय में अपने 5 वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण कर रहा हूं, इसके लिए मैं संपूर्ण जीवन विश्वविद्यालय परिवार और इस जनजातीय क्षेत्र व समुदाय एवं भारत सरकार का ऋणी रहूंगा।आप सभी के सहयोग से मैं कुलपति पद पर रहते हुए शासन द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को पूरा कर पाया, मैं मां नर्मदा जी को नमन करता हूँ।” विदाई कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्यों द्वारा पूर्व कुलपति के साथ अपने अनुभवों को साझा किया गया। विश्वविद्यालय परिवार ने नम आंखों से प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी और उनके परिवार को विदाई दी और उनके आगामी जीवन के लिए उत्तम स्वस्थ की कामना की।