
मृतका की है आडियो व चोट के फोटोज फिर भी अरेस्टिंग के बजाय लीपापोती
दहेज हत्या मामले में माह भर बाद भी पुलिस पकड़ से दूर है तीन आरोपी।
सुल्तानपुर।माह भर पहले दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर लटका देने के मामले में पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी है।मृतका के पिता का आरोप है कि विवेचक सीओ आरोपियों को बचाने में जुटे है।जिसकी शिकायत एसपी से कई बार कर चुका है।यदि आरोपियों को बचाया गया तो डीजीपी,सीएम तक शिकायत करेंगे।
मामला चांदा थाना क्षेत्र के खंडहर पट्टी गांव का है।जहां पर लंभुआ के रामगढ़ मठिया निवासी दिनेश गोस्वामी ने अपनी पुत्री प्रीती की शादी राहुल गोस्वामी से 2022 में किया था।जिसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।14 सितंबर2023 को मृतका ने अपनी बहन से फोन पर मारने पीटने व हत्या कर देने की आशंका जताई थी।फिलहाल 15 सितंबर की सुबह हत्या कर लटका दिए जिससे आत्महत्या मानी जाय।.

मृतका की छोटी बहन प्रियंका ने दी तहरीर दी
पुलिस ने दहेज के लिए प्रताड़ित करते व हत्या कर देनी की रिपोर्ट दर्ज कराई।माह भर बीत गए विवेचना कर रहे सीओ अब्दुस सलाम ने हत्या आरोपी पति राहुल को ही गिफ्तार कर सके है।मृतका के पिता दिनेश गोस्वामी का आरोप है कि अन्य आरोपी ननिया ससुर भारत गोस्वामी जो आरोपी पति राहुल को गोद लिए है।सासु रेखा उर्फ मुन्नी व नानिया सासु को बचाने के फिराक में है।जबकि इस घटना से पहले मृतका के कई आडियो है जिसमे बहन से बता रही है ये सब ससुराली जन मिलकर रोज मारते है और मेरी हत्या कर देंगे।यही नहीं मारने के बाद चोट के कई निशान की फोटोज है।खैर इन सबके बावजूद सीओ आरोपियों को जेल नही भेजना चाह रहे है।जिसकी चर्चाएं आम है।महकमे की छवि खराब हो रही है।पीड़ित पिता ने एसपी से भी शिकायत किया है।यदि आरोपियों को जेल न भेजा गया तो सीएम और डीजीपी से मिल कर शिकायत करेंगे।