Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर जिले में अब पुलिसकर्मियों को मिलेगी पांच सितारा होटल वाली सुविधा,पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने किया दिल जीतने वाला काम…

  • पुलिस अधीक्षक ने किया नवीनीकृत आदर्श बैरक का शुभारंभ
  • आलमारी,बेड आदि सुविधाओ से लैश है बैरक।


सुल्तानपुर।यूपी पुलिस विभागीय व्यवस्था को सुधारने के लिए नित नए आयाम स्थापित कर रही है।चाहे वह सुरक्षा के उपकरण हो या फिर पुलिस व्यवस्था को हाई टेक बनाने का काम हो।अभी हाल ही में यूपी पुलिस ने अपने प्रतीक चिन्ह में बदलाव किया।वही अब सुल्तानपुर जिले के तेजतर्रार कप्तान सोमेन बर्मा (IPS SOMEN BERMA) ने कमाल की कप्तानी करने के साथ साथ जनता और पुलिस कर्मियों का भी दिल जीतने का काम किया है।

एसपी ने पुलिस लाइन में 10 बेड की क्षमता की आदर्श बैरक का शुभारंभ फीता काट कर एसपी सोमेन बर्मा ने किया।इस बैरक में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।पुलिस कर्मियों को अपना बैग लेकर आना होगा।यहां पर रहने व सोने के लिए बेड विस्तर के साथ आलमारी की व्यवस्था हैं।पंखे,लाइट के साथ ही खिड़किया भी उचित स्थान पर लगी हैं।

  • लग्जरी व्यवस्था लैश है आदर्श बैरिक

इस आदर्श बैरिक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए डबल स्टोरेज बेडसाइड और अलमारी, व्यक्तिगत सेफ, लाइट के लिए बेडसाइड स्विच, व्यक्तिगत चार्जिंग पाइंट, हैंगर युक्त अलमारी, चाय, काफी और मैगी बनाने के लिए छोटी पेंट्री, नए गद्दे और तकिए, रूम हीटर और टेलीविजन की सुविधा रहेगी

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी और सीओ पुलिस लाइन अब्दुस सलाम व आर आई, यातायात निरीक्षक अनूप सिंह मौजूद रहे। एसपी ने की अत्याधुनिक बैरक का लोकार्पण करने के बाद पड़ताल किए। एसपी बोले, सफलता और सिपाहियों के फीडबैक को देखते हुए और भी बैरके बढ़ाई जाएंगी। सिपाहियों के लिए बैरकों में रहने के लिए एलाटमेंट किया जायेगा।