Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

अबकी दीवाली,सुल्तानपुर वाली:-एक बार मदद करके देखिए सुकून मिलेगा,बच्चों संग वन डे हंगर स्ट्राइक ने बांटी खुशियां..

  • दीपावली की खुशियां बांटने झुग्गी झोपड़ियों में पहुंची युवाओ की टीम
  • झुग्गी झोपड़ियों के परिवारों व बच्चों को बांटी मिठाई

सुल्तानपुर।कहते हैं खुशियो पर सभी का हक होता है। खुशियां अमीरी गरीबी नहीं देखती हैं। कुछ लोग दूसरों को खुशियां देकर खुद होते हैं। कुछ इसी अंदाज में दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर वन डे हंगर स्ट्राइक की टीम ने पयागीपुर में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ दीवाली की खुशियां साझा किया।वन डे हंगर स्ट्राइक टीम ने जिले के कुछ जागरूक व समाज को समझने वाले नागरिकों के आर्थिक सहयोग से नन्हें मुन्हे बच्चों को एक पैकेट में लाई चूड़ा और चिड़िया वाली मिठाई,गट्टी और लड्डू के साथ रसगुल्ला वितरित किया।दीपावली पर मिले उपहार की खुशी बच्चों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती है।

वन डे हंगर स्ट्राइक के एडमिन अभिषेक सिंह ने बताया कि यह वो बच्चे थे जो कभी सड़कों पर भीख मांगते थे लेकिन जबसे हमारी टीम ने उनके हाथों में कलम थमाया तब से जन सहयोग से हम लगातार उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रहे है।निशांत द्विवेदी ने बताया कि हमारी टीम लगातार समाज के अंतिम पायदान के परिवारों व बच्चों को अनुशासत्मक व्यवहार सिखाने का प्रयास कर रही है ।

  • युवाओ की टीम ने जनसहयोग से बांटे 200 दीवाली किट

जनपद के उत्साही युवाओं ने दीपावली के पर्व पर डेरो एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के साथ दीपोत्सव मनाया।दीपावली किट जिसमें लाई,मिठाई, पटाखे, दीया,बत्ती आदि उपलब्ध कराया गया। जन सहयोग से 200 किट तैयार जरूरतमंदो को वितरित किया गया।इस मौके पर सरिता यादव अनिमेष सिंह गिरेश मिश्रा,अतुल सिंह,सुशांत द्विवेदी,रुस्तम मेंहदी,मोहित साहू,आयुष श्रीवास्तव,हर्षित सिंह,प्रशांत श्रीवास्तव,चंदन,आकर्षण,उत्कर्ष,प्रज्वल,सूरज पाल,अमित कुलदीप,आदर्श मौजूद रहे।