
सुल्तानपुर।पत्रकार हितों की रक्षा में खड़ा होने वाला भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ० बालकृष्ण पांडेय एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ० भगवान प्रसाद उपाध्याय 28 अक्टूबर को सायंकाल 4:00 बजे सुल्तानपुर जिले में एक आवश्यक बैठक को संबोधित करेंगे।
बैठक के बाद दोनों पदाधिकारी रात्रि विश्राम सुल्तानपुर में करेंगे।इसके बाद 29 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे सुल्तानपुर से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और अयोध्या में विशेष प्रांतीय सम्मेलन में बतौर अतिथि पत्रकारों को संबोधित करेंगे।
इसके बाद अयोध्या में ही आयोजित एक साहित्यिक समारोह में अपना संबोधन देंगे सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे।इस बाबत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के बैठक व रात्रि विश्राम की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।