Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सरगम क्वीन निष्ठा शर्मा का इंटरनेशनल सिंगिंग रियलिटी शो Sa Re Ga Ma Pa में हुआ चयन,अब बिखेरेंगी जलवा..

द वॉइस ऑफ इंडिया किड्स विन्नर,सुपर स्टार सिंगर सोनी टीवी फाइनलिस्ट का खिताब है निष्ठा के नाम

सुल्तानपुर वैसे तो पूरी दुनिया में गीतकारों,कवियों, शायरों की धरती के नाम से जाना जाता है. यहां के गीतकार,क्रांतिकारी, शायर,कवि देश-विदेश में अपनी अलग पहचान के लिए जाने व पहचानें जाते हैं. तो वहीं, अब इस शहर से युवा तरह-तरह के क्षेत्र में भी नाम रोशन करने में पीछे नहीं है. चाहे वह खेलकूद का क्षेत्र हो सिंगिंग का क्षेत्र हो या फिर कोई अन्य क्षेत्र हो उसी में से एक है.

सिंगिंग का क्षेत्र जिसमें बीते दिनों सा रे गा मा पा के ऑडिशन में यूपी की आन बान शान “Nishtha Sharma” ने एक बार फिर से हिंदुस्तान के सबसे प्रसिद्ध टीवी चैनल zee TV Singing reality show Sa Re Ga Ma Pa के senior group में आ रही हैं। ऑडिशन में आऐ हुऐ हज़ारों लाखों बच्चों के बीच में महीनों से संघर्ष करते हुऐ निष्ठा को शो के सुप्रसिद्ध जज म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश, म्यूजिक डायरेक्टर अन्नु मलिक जी और प्लेबैक सिंगर नीती मोहन जो कि इस शो के निर्णायक हैं इन तीनों जजो ने स्टैंडिंग ओवेशन के साथ – साथ सिल्वर मेडल देकर सीधे मेगा ऑडीशन में चयनित कर लिया है।

जिसको देखकर के जनपद प्रदेश और देश के लोगों में गर्व और बेहद खुशी का माहौल है। इनकी इस उपलब्धि पर इनके माता पिता भाई मित्रगण और उनके पूरे परिवार के साथ – साथ जिले के अधिकारीगण नेतागण छात्र छात्राएं व्यापारी गण और मीडिया में खुशी की लहर है कि एक बार फिर से हमारे सुल्तानपुर जनपद का नाम अंतर्राष्ट्रीय टीवी चैनल पर लिया जाऐगा।

2016 द वाइस इंडिया किड्ज़ विजेता का खिताब जीतने के बाद से लेकर अभी तक निष्ठा शर्मा हमेशा अपनी उपलब्धियों से सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं और सुल्तानपुर जनपद का मान पूरे देश में बढ़ाती हैं अब एक बार फिर संगीत की दुनिया में zee TV Sa Re Ga Ma Pa के senior group के माध्यम से निष्ठा शर्मा धमाल मचाने को बेताब हैं।

26 अगस्त से बेटी के लिए ऑडीशन जरूर देखें

26 अगस्त, शनिवार रात 9 बजे से zee TV पर प्रोग्राम शुरू हो रहा है आप सभी से निवेदन है कि प्रोग्राम को ज़रूर देखें और अपनी इस बेटी को भरपूर प्यार दुलार और आशीर्वाद दें जिससे कि वो 2016 के इतिहास को फिर से दोहरा सके।