Monday, April 28, 2025
Light
Dark

दस्तक भारत की पहल का असर:-सुल्तानपुर में जीर्ण शीर्ण पड़े पार्कों का नगर पालिका ने कराया सौंदर्यीकरण,सांसद ने किया पौधरोपण..

वार्डवासियों को वापस मिला उनका पार्क,पालिकाध्यक्ष ने बरती तत्परता

दस्तक भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी इस पार्क की गंदगी व अतिक्रमण का नजारा।

सुल्तानपुर।जिले के नगर स्थित व्यस्ततम इलाके में पार्कों पर जबरन कब्जे व गंदगी को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका ने साफ सफाई,मरम्मती करण कराया गया।यह सुधि तब ली जब इसे प्रमुखता से दस्तक भारत ने कवरेज कर हकीकत दिखाई थी।

सांसद मेनका गांधी ने डाक खाना के पास स्थित ग्रीन पार्क में पहुंच कर पौधरोपण किया।इस मौके पर विधायक विनोद सिंह,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,सभासद मनीष जायसवाल, ईओ श्यामेंद्र मोहन चौधरी मौजूद रहे।इसके बाद नया नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित जमीन की साफ सफाई कराया गया था।यहां पर भी सांसद मेनका गांधी से पौधरोपण कराया गया। ग्रीन पार्क पिछले पखवाड़े भर से साफ सफाई व सौंदर्यीकरण चल रहा था।इसके पहले गंदगी का अंबार लगा हुआ था।यह पार्क वाहन की पार्किंग व जुआडियो का अड्डा बन गया था।

दस्तक भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी इस पार्क की गंदगी व अतिक्रमण का नजारा,खबर देखने के लिए क्लिक करे

अवैध तरीके से विशेष समुदाय ने किया था कब्जा

यही नहीं पार्क का मुख्य गेट का एक दरवाजा तक गायब हो गया था।गेट पर ईसाइयों का कब्रिस्तान का अंकन कर एक विशेष समुदाय इसे कब्जा करने के फिराक में थे।फिलहाल मामला हाईकोर्ट तक गया।लेकिन ईसाइयों को इसमें सफलता नहीं मिली।खैर दस्तक भारत ने गंदगी व कब्जे को प्रमुखता से दिखाया था।हकीकत भी यह है कि शाहगंज का यह एक मात्र पार्क है जहां पर बच्चो को खेलने,मार्निग वाक आदि कर सकते है।