
- ट्रेन खंगालते रहे जीआरपी एसओ,अराजक तत्व हुए फरार
- मुख्तार अंसारी के भतीजे/ विधायक मन्नू अंसारी के गनर राकेश चौधरी के श्रमजीवी एक्सप्रेस पर हुई घटना
सुल्तानपुर।माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भतीजे और मऊ जिले की मोहम्मदाबाद सीट से विधायक सुहेब मन्नू अंसारी (MLA Saheb Mannu Ansari) के गनर की कारबाईन लूटने का मामला सुल्तानपुर से सामने आया है। मंगलवार की शाम श्रमजीवी एक्सप्रेस (Shramjivi Express)में घटना को अंजाम देने के बाद अराजक तत्वों ने ट्रेन को स्टेशन पहुंचने से पहले ही रोक कर फरार हो गए। लहूलुहान सिपाही राकेश चौधरी को जीआरपी ने उतार कर चिकित्सीय परामर्श दिलाया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।घटना की सूचना पाकर सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा,एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेते हुए घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।

बताते चले कि मऊ सीट से मुख्तार अंसारी लगातार चार बार के विधायक रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने भतीजे मन्नू अंसारी को मऊ की मोहम्दाबाद सीट से लड़ाया था। सुहेब मन्नू अंसारी वर्तमान में मोहम्दाबाद सीट से विधायक हैं। उनके गनर सिपाही राकेश चौधरी श्रमजीवी एक्सप्रेस से सुल्तानपुर के रास्ते जा रहे थे। सुल्तानपुर जंक्शन पहुंचने से पहले ट्रेन को बीच में रोककर सिपाही की कार्बाइन अराजक तत्वों द्वारा लूटने ली गई और ट्रेन को रोकते हुए वह फरार हो गए हैं । सिपाही को जख्मी हालत में जीआरपी पुलिस स्टेशन पर ले आई है और चिकित्सीय परामर्श दिलाया जा रहा है। घटना के बाद राजगीर से नई दिल्ली जा रही करीब 1 घण्टे की देरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन को काफी देर तक सुल्तानपुर जंक्शन पर रोका गया और अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए छानबीन भी की गई।

हालांकि घटना को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश जीआरपी को चकमा देकर फरार हो गए है पूरा घटना क्रम चर्चा का विषय बना हुआ है।गौरतलब हो कि सुल्तानपुर की राजकीय रेलवे पुलिस के एसओ शमीम अली वसूली में मसगूल रहते है। अपराध के क्षेत्र में टारगेट पूरा करने वाले निरीह व युवाओं को फर्जी धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजने को लेकर इनका नाम चर्चा में आता रहता है।

ऐसे में बड़ा प्रश्न है यह भी है कि श्रम जीवी एक्सप्रेस वे में सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था रहती है ।यही नही अभी तक जीआरपी एसपी पूजा यादव भी घटना को लेकर कोई बयान देने को तैयार नही है।