Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में प्रधान प्रतिनिधि बोले:ग्रामीणों के सुख दुख में सदैव रहूंगा खड़ा..

  • ग्रामीणों की मदद करना आदत में है भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीव उर्फ मोंटी

कुड़वार,सुल्तानपुर।ग्रामीणों की मदद करना आदत में है। कोई भी जरूरत हो सदैव खड़ा मिलूंगा।यह बाते भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीव उर्फ मोंटी मिश्र ने कही।गांव के गरीब 38 महिलाओं को साड़ी वितरित किया। साड़ी पाकर गरीब महिलाओं के चेहरे खिल उठे।ये वितरण अपने बहमरपुर गांव में भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि चिंरजीवी मिश्र उर्फ मोंटी ने ग्राम पंचायत की बुजुर्ग व गरीब महिलाओं के घर-घर जाकर करीब 30 साड़ी का वितरण किया।

भाजपा नेता व प्रधान प्रतिनिधि मोंटी मिश्रा ने कहा कि गरीबों व मजलूमों की सेवा ही सही मायने में ईश्वर की सेवा है।इससे आम लोगों के साथ खुद को भी शांति मिलती हैं।इस मौके पर निजाम हैदर,जान मोहम्मद, हरिनाथ मिश्र, राम मिलन ओझा,रामकुमार कश्यप,बब्लू शुक्ल, श्रीराम कोरी,राम बहादुर यादव,तिरू,कल्लू मिश्रा, राम भवन, रामनाथ,रामअवध,रामसमुझ, उमादत्त मिश्र,गिरजा मिश्र व सुभाष मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।