
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिध योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह व खण्ड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता द्वारा फीता काटकर तीन दिवसीय मेले का किया शुभारंभ
कुड़वार,सुल्तानपुर(इन्द्रसेन दुबे,संवाददाता).प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सेवा-सुशासन के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का फीता काटकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह व खण्ड विकास अधिकारी नीलिमा गुप्ता ने मेले का किया शुभारंभ ।विकासखंड कुड़वार परिसर में सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25,26,27 मार्च में तीन दिवसीय मेले का किया गया शुभारंभ मेले मे विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।





मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन, प्रधान फसल बीमा योजना, महिला कल्याण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पोषण अभियान, समाज कल्याण विभाग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, लघु सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग,स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर वेदान्त, विकासखंड के एडीओ पंचायत सतीश पाल, तथा ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष पाल , मुकेश सिंह तथा ब्लाक के समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।