
- सभी मिलकर गांवों के विकास के लिए रहे अग्रसर
- उन्नत भारत अभियान पर आयोजन।
सुल्तानपुर।किसी व्यावसाय के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल एवं अभिवृतियों की शिक्षा देना तकनीकी शिक्षा है। तकनीकी शिक्षा एक विशिष्ट प्रकार का शिक्षा रुप है जिनका व्यक्ति और समाज के साथ अभिन्न समन्वय है। जो शिक्षा विशेष व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, उसे तकनीकी शिक्षा के रूप में जाना जाता है। यह सामान्य पारंपरिक शिक्षा से अलग है। यह छात्रों को कृषि, कम्प्यूटर, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, ड्राइविंग आदि क्षेत्रों में कुशल बनाती देती है। जो लोग विशेष तकनीकी कौशल और ज्ञान रखते हैं, उन्हें तकनीशियन कहा जाता है जैसे बढ़ई, ड्राइवर, यांत्रिकी, इंजीनियर, डॉक्टर, पायलट आदि तकनीशियन हैं। तकनीकी शिक्षा किसी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। निर्माण के हर क्षेत्र में तकनीशियनों की जरूरत होती है।
उन्नत भारत अभियान के कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एण्ड सोशल साइंसेज (इंजीनियरिंग संकाय) फरीदीपुर कैम्पस ने अपने गोद लिए गांव चांदपुर सैदो पट्टी के प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित छात्र/छात्राओं को ग्रामीण विकास एवं रोजगार के सम्बन्ध में मार्गदर्शन करते हुये भविष्य में कंप्यूटर से मिलने वाले रोजगार के बारे मे बताया गया।

तकनीकी शिक्षा के विषय में विस्तार से समन्वयक संजय कुमार सोनकर ने छात्रों को स्वरोजगार, स्वावलम्बी एवं स्किल डेवलपमेंट के बारे में जागरूक किया।संस्थान से आये हुये छात्रों ने कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया एवं पुरस्कार भी वितरित किये। जिससे वहाँ उपस्थित छात्रों में खेल भावना का विकास हुआ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्या गीता पांडेय सभी अध्यापक एवं ग्राम प्रधान श्री राम बहादुर यादव तथा कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।