
जिला प्रशासन से नाराज हुए अन्नदाताओ ने जमकर
भरी हुंकार
कलेक्ट्रेट गेट किया बंद,जिला प्रशासन के फूले हाथ पांव
सुलतानपुर जिले में आज अन्न दाताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था दरअसल भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता के निर्देश पर आज जिले के किसान नेताओं ने शहर के तिकोनिया पार्क एकत्र हो कर अपना 7 सूत्रीय ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। वहां पर किसान नेताओं ने ज्ञापन को देने के लिए जिला प्रशासन से मांग की वह अपना ज्ञापन सिर्फ जिलाधिकारी को ही देंगे, पर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सदर सीपी पाठक को किसानों का ज्ञापन लेने के लिए भेजा गया,तो किसान नेताओं ने ज्ञापन जिलाधिकारी को ही देने की बात कही गई।

इस दौरान किसान नेताओं और एसडीएम सीपी पाठक के बीच कुछ बहस भी हुई किसान नेता अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर बैठ गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे,अंत में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप मांगे निपटाने की बात कही।
किसान नेता की माने तो उनकी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय से पूरे देश के किसानों से यह आग्रह किया गया था सभी किसान अपने जिले में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन देंगे इसके हम लोगो ने एलआईयू के माध्यम से यह बताया था कि हम लोग 5 फरवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे पहले से जानकारी देने के बाद भी एसडीएम सदर जब ज्ञापन लेने पहुंचे तो देने से इंकार करते हुए नारेबाजी शुरू हो गई।
फिलहाल जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना को किसानों का ज्ञापन लेने के लिए आना पड़ा,तब जाकर आक्रोश धमा।आश्वासन भी दिया गया कि जो भी प्रकरण है निपटाया जायेगा।
