Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

शादी समारोह में एन्जॉय करने पहुंचे युवक की बाइक पर चोरों ने किया हाथ साफ…सीसीटीवी में कैद हुई घटना

  • माॅ भगवती मैरिज लाॅन से बाइक ले उड़ा चोर, सीसी टीवी में कैद हुई वारदात

सुलतानपुर। इलाहाबाद हाईवे पर स्थित माॅ भगवती मैरिज लाॅन में दोस्त की बहन के शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे युवक की बाइक उच्चकों ने उड़ा दी। समारोह से वापस लौटने पर बाइक न मिली तो इसकी सूचना पीआरवी पुलिस को दी गयी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सीसी टीवी कैमरे में चोर बाइक का लाॅक तोड़कर ले जाते दिखा। जिसके बाद मुकदमा दर्जकर पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के इलाहाबाद हाईवे पर स्थित माॅ भगवती मैरिज लाॅन से जुड़ा है। बीती रात अम्बेडकरनगर जिला के भीटी थाने के परियाए गांव निवासी रिषभ सिंह पुत्र दुर्गेश सिंह अपने दोस्त की बहन की शादी में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जब वह इलाहाबाद रोड पर खुशहालपुर मोड़ स्थित माॅ भगवती मैरिज लान के सामने अपनी पल्सर बाइक संख्या- यूपी 44एजेड 5694 खड़ीकर अंदर गए। काफी देर बाद जब वह बाहर निकले तो बाइक मौके से नदारद देख उनके होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सीसी टीवी फुटेज में एक चोर बाइक का लाॅक तोड़कर ले जाते हुए दिखा। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक और उसके चोर की तलाश शुरू की है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।