
- राजेश तिवारी के धारा प्रवाह और तर्कसंगत बातों से लोग हो रहे प्रभावित
हिमाचल चुनाव में सभी दलों के नेता पूरी जोर आजमाइस कर रहे हैं’।मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में दिखाई देता है’कांंग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी और प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य राजीव शुक्ला ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाल रखा है।’यही नही हिमांचल चुनाव में सुलतानपुर के दिग्गज कांग्रेसी नेता राजेश तिवारी (Rajesh Tiwari Congress Leader) भी ताबड़तोड़ जनसभाओं को संबोधित कर रहे है।’जिन्हें सोलन जिले की दून विधानसभा की जिम्मेदारी दी गयी है’ राजेश तिवारी यहां पूरी शिद्दत से पार्टी प्रत्याशी चौधरी रामकुमार के पक्ष में माहौल बनाने में लगे है‘
इसमें सबसे मजबूत पक्ष उनकी धारा प्रवाह और तर्क पूर्ण भाषण शैली है’लोगों के मन में उन्हें सुनने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा’ युवाओं के बीच राजेशतिवारी काफी लोकप्रिय हो गये हैं’हर जनसभा में उन्हें सुनने के लिये भारी भीण एकत्रित हो रही है’उनकी मांग हर जनसभा में होने लगी है
प्रत्याशी रामकुमार चौधरी ने बताया कि राजेश तिवारी ने पार्टी पक्ष में माहौल बनाने में बहुत मेहनत किया है’वैसे भी यू पी में भी लोग राजेश तिवारी की भाषण से बहुत प्रभावित होते हैं’ राजेश तिवारी ने दूरभाष पर बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना’ भाजपा की जन विरोधी नीतियों से आवगत करना है’ज्ञातव्य हो कि राजेशतिवारी कांंग्रेस के ट्रेनिंग प्रोग्राम के मास्टर ट्रेनर भी हैं’ पूर्व विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ‘प्रदेश सचिव फिरोज खान और युवा कांंग्रेस अध्यक्ष वरुण मिश्रा’जिला प्रवक्ता अमोल बाजपेई सहित सभी ने कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है’और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में ये 10 मुद्दे है सम्मिलित
- पुरानी पेंशन होगी बहाल
- युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार
- महिलाओं को हर महीने 1500
- 300 यूनिट फ्री बिजली
- बागवां तय करेंगे फलों की कीमत
- युवाओं के लिए 6800 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड
- हर विधानसभा में खिलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल
- नई उद्योग नीति, पार्किंग निर्माण पर रहेगा जोर
- मनरेगा की तर्ज पर शहरी आजीविका योजना लागू की जाएगी
- हिमाचल प्रदेश में नई पर्यटन नीति लाई जाएगी