
- कैपिटल पब्लिक स्कूल ,जानकीपुरम में लोकगायन का आयोजन
लखनऊ।संगीत नाटक अकादमी अवध संध्या श्रृंखला में कैपिटल पब्लिक स्कूल ,जानकीपुरम में लोकगायन का आयोजन किया गया । जिसमें प्रतिष्ठित लोकगायिका प्रीति लाल ने लोकगायन में विवाह संस्कार के लोकगीतों को प्रस्तुत किया ।लोकगायिका प्रीति लाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के विवाह के गीत गाए ।
सर्वप्रथम देवीगीत -“आज मोर अंगना भवानी आईं “से कार्यक्रम का आरम्भ किया । इसके बाद तिलक गीत -“आज तिलक चढ़ई रघुनंदन का”गाया फिर क्रमशः मेंहदी गीत -सिया के गोरे गोरे हाथ रचन देओ मेंहदी,कन्यादान गीत कंहवा से आवा रि सेंदूरवा ,विवाहगीत,जयमाल गीत,विवाह बधाई गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया । हरमोनियम पर चंद्रेश पाण्डेय,ढोलक पर राजकुमार राज, साइड रिदम पर शैलेंद्र सिंह ने शानदार प्रस्तुति दिया ।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य जयकिशन ने कहा कि बच्चों में संस्कार डालने का गीत संगीत एक सशक्त माध्यम है । इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए जिससे हमारे बच्चे अपनी संस्कृति और संस्कारों से जुड़ पाएंगे ।प्राचार्य की ने कलाकारों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया।