Monday, April 28, 2025
Light
Dark

लोकगायिका मालिनी अवस्थी का नया गाना लोकगीत रेलिया बैरन हुआ लॉन्च

लखनऊ प्रसिद्ध शास्त्रीय,लोकगायिका और बॉलीवुड सिंगर मालिनी अवस्थी का नया गाना रेलिया बैरन सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित ताजमहल होटल लखनऊ में लॉन्च हुआ। ये गीत सरेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगा। इस पारंपरिक गीत को अपने सुमधुर संगीत से सजाया है सचिन कुमार ने।

इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए मालिनी अवस्थी ने बताया कि विस्थापन पूरब की त्रासदी रही है। एक बेहतर जिंदगी की तलाश में हर रोज, अपना गांव घर परिवार छोड़कर रेलगाड़ी में बैठ कर न जाने कितने ही युवा अपने सपने पूरा करने परदेस जा बसते हैं। पीछे रह जाती है प्रियतम का इंतजार करती दो जोड़ी तरसती आंखें।

प्रतीक्षा के लंबे समय को आंसुओं में नही, मनोभावों में गूंथकर गाकर व्यक्त करने की कला हमारी पूर्वजों में थी, जिन्होंने लोकगीतों के जरिए एक दूसरे से अपना दुख सुख गा कर साझा किया। यह वह रेल बैरन है जो पिया को ले कर चली गई।

दस्तक भारत न्यूज़ व्हाट्सअप से जुड़े…….

https://chat.whatsapp.com/FPpY1qcE99KHCvb6JMyouh