Thursday, July 3, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सेक्रेटरी से मारपीट करना पड़ा महंगा:-कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन और पूर्व जिप सदस्य पर दर्ज हुई FIR…

  • सुल्तानपुर में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन और पूर्व जिप सदस्य पर दर्ज हुई FIR
  • -सेक्रेटरी के पिटाई मामले में CDO के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई।

सुल्तानपुर।जिले में इन दिनों कानून का हर कोई उलंघन करने से बाज नहीं आ रहा है।कही पर सेक्रेटरी की पिटाई तो कही पर हेड मास्टर की पिटाई व तरह तरह आपत्ति जनक सामग्री वायरल होने की बात सामने आ रही हैं।फिलहाल सप्ताह भर बाद कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन विजय मिश्र और पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।


यह मुकदमा सीडीओ अंकुर कौशिक के आदेश पर सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने मामले की जांच के बाद हुआ है। जिसके बाद सेक्रेटरी नितेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। वही मुकदमा दर्ज होते ही पूर्व जिप सदस्य किरन सिंह पर एसपी सोमेन वर्मा से मिलने भी पहुंची।लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौकिया गांव के रहने वाले नितेश सिंह भदैयां ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात हैं।

सहकारी समिति के चुनाव में नितेश को मीरानपुर का पंचायत अधिकारी नियुक्त किया गया था। इस चुनाव में देहात कोतवाली के जड्डूपुर गांव की रहने वाली पूर्व जिप सदस्य किरण सिंह भी मैदान में थी। आरोप है कि किरण सिंह ने नितेश को पंचायत संबंधी कार्य को लेकर जिला सहकारी समिति कार्यालय बुलवाया था। चुनाव कार्य सम्पन्न करवाने के बाद जब वो जिला सहकारी समिति कार्यालय पहुंचे तो वहां कोऑपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा भी मौजूद थे,कार्यालय पहुंचते ही किरण ने नितेश से चुनाव सम्बंधित समस्त कागजात मांगा। नितेश ने चुनाव सम्बन्धी सरकारी कागजात देने से मना कर दिया तो चेयरमैन विजय मिश्रा ने नितेश का हाथ पकड़ लिया और किरण उसकी पिटाई करने लगी। किसी तरह वहां से निकला नितेश नगर कोतवाली पहुंचा और पुलिस से मामले की लिखित शिकायत कर डाली।जब मामला सीडीओ अंकुर कौशिक तक पहुंचा। उन्होंने सेक्रेटरी से मारपीट के प्रकरण को संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी नगर से बात कर जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।