
- निर्माणाधीन आधुनिक पशु चिकित्सालय में नियुक्ति के दिए आदेश
- अवैध या गैर कानूनी बाजारों व दुकानों को तत्काल कराए बंद
सुलतानपुर।जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में सोसायटी फार प्रिवेन्शन आफ क्रुएल्टी टू एनीमल्स की बैठक सम्पन्न हुई।
- पशुओं के प्रति क्रूरता रोकने के लिए सख्त हुई डीएम
डीएम ने पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि पशुओं के प्रति हिंसक प्रवृत्ति को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि सभी मानकों का पालन किया जाय। सभी अवैध या गैर कानूनी बाजारों व दुकानों को बन्द किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि पूर्व से सोसायटी फार प्रिवेन्शन आफ क्रुएल्टी टू एनीमल्स संचालित बैंक खाते को क्रियान्वित किया जाए।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जीव जन्तु कल्याण कोष पा़त्र कार्यालयों में लगवाए जाय। उन्होंने कहा कि अच्छे-अच्छे स्लोगन लिखवाये जायें, जिससे पशुओं के प्रति लोगों में दया का भाव जागृत हो।
- निर्माणाधीन आधुनिक पशु चिकित्सालय में नियुक्ति के दिए आदेश
डीएम ने जनपद में पशु मेलों के पंजीकरण व नवीनीकरण करने से पूर्व मुझसे अनुमति लिया जाय। उन्होंने कहा कि सदर पशु चिकित्सालय पर निर्माणाधीन आधुनिक पशु चिकित्सालय के सफल संचालन हेतु जनपद के पशु चिकित्साविद्, पशुधन प्रसार अधिकारी व अन्य कर्मियों की नियुक्ति जल्द से जल्द कराने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिये। इस अवसर पर सीडीओ अंकुर कौशिक, डीएफओ आर के त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भूदेव सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राघवेन्द्र चतुर्वेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस.एस. यादव, मुख्य अभियन्ता जिला पंचायत डाॅ0 राकेश यादव, डीआईओ डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, उपस्थित रहे।
- क्या है एसपीसीए..?
सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (एसपीसीए) एक ऐसी संस्था है जो जानवरों की सुरक्षा के लिए काम करती है। यह उन्हें मानव के क्रूर कृत्यों और अवैध शिकार से बचाता है। SPCA अवांछित जानवरों के लिए आश्रयों का पता लगाने और उन्हें उन लोगों तक पहुँचाने के लिए भी काम करता है जो उन्हें गोद लेना चाहते हैं।