
- डीएम के निर्देश पर गैर हाजिर 16 में से 08 शिक्षको से ज़बाब तलब
- 16 में से 08 शिक्षको पर बीएसए ने दिखाई रहमदिली...
- डीएम के आदेश के बाद भी बीएसए ने लापरवाह शिक्षकों दिया है संरक्षण
सुल्तानपुर।तेज तर्रार डीएम जसजीत कौर के निर्देश के बाद भी बीएसए ने गैर हाजिर शिक्षको के खिलाफ पखवारे भर बाद भी एक्शन लेने के बजाय कुछ ही शिक्षको को अब नोटिस थमाई है।
बता दे डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर एसडीएम बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आकस्मिक निरीक्षण किया था।निरीक्षण में करीब डेढ़ दर्जन बेसिक शिक्षक विद्यालय से गायब मिले थे।जिसकी विस्तृत जांच आख्या एसडीएम ने करीब 16 शिक्षको के गायब होने की भेजी थी।जिसकी सच्चाई पता करने के लिए सप्ताह भर पहले डीएम ने बीएसए से मांगा था।फिलहाल डीएम के आदेश को ठंडे बस्ते में डाल इति श्री कर ली थी।

जब सोशल मीडिया पर बीएसए के एक्शन न लेने व लीपापोती की बात वायरल हुई तो कागजी खाना पूर्ति करते हुए 08 शिक्षको को नोटिस जारी कर औपचारिकता पूरी की जा रही हैं। पता चला है बाकी गैर हाजिर शिक्षको को सेटिंग गेटिंग कर क्लीनचिट देने की तैयारी हैं। मामला बेसिक स्कूल प्राइमरी/जूनियर स्कूल से जुड़ा है।इधर स्कूलों में शिक्षक बच्चों की पढ़ाई में कम रुचि ले रहे थे।शिकायत मिल रही थी कि शिक्षक स्कूल से गायब रहते है।जिसकी शिकायत बच्चो के अभिभावको ने पहले बीएसए को किए थे कोई कार्यवाही न होने पर डीएम जसजीत कौर ने गंभीरता से लिया।गोपनीय व आकस्मिक जांच एसडीएम बल्दीराय महेंद्र श्रीवास्तव से कराई गई थी। दो दर्जन विद्यालयों में करीब 16 शिक्षक गैर हाजिर मिले थे।जिस पर डीएम ने फिर बीएसए को तत्काल एक्शन के निर्देश दिए थे।
- 16 में से 08 को ही बीएसए ने थमाई नोटिस,बाकी पर सेटिंग गेटिंग जारी
एसडीएम की जांच में 16 शिक्षक गायब मिले थे। नौकरी बचाने के लिए निर्वाचन ड्यूटी का सहारा लिया जा रहा है।ऐसे में जब खबरे वायरल हुई तो बेसिक विद्यालयों में बड़े पैमाने पर शिक्षकों के गायब होने के मामले ने बल्दीराय में तूल पकड़ लिया है। डीएम जसजीत कौर के आदेश पर बल्दीराय एसडीएम/मजिस्ट्रेट की तरफ से कराई गई जांच में जिन 16 गुरुजी को गायब पाया गया था और कार्रवाई की तलवार लटक गई थी। इन लोगों ने अपनी गर्दन बचाने के लिए निर्वाचन ड्यूटी का सहारा लिया है। डीएम ने वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के लिए क्रॉस चेक के आदेश दिए हैं।पूरा मामला बल्दीराय तहसील क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।16में से 08 शिक्षको को बेसिक महकमे ने नोटिस दी है।बाकी आठ को अभय दान देने की तैयारी है।सूत्रो की माने तो ये शिक्षक भले ही निर्वाचन ड्यूटी में न रहे हो।फिर भी प्रमाण पत्र जारी कराने का खेल चल रहा है।ऐसे में पूरी उम्मीद है कि गैर हाजिर सभी शिक्षक को क्लीन चिट मिल जायेगी।
नोट:-यह दस्तक भारत न्यूज की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है इसे दस्तक भारत न्यूज समाचार पत्र टीम ने संपादित नही किया है