Monday, September 15, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर जिले को 2 सालों बाद मिला डीडीसी प्रभारी..आलोक सिंह ने संभाली कमान..

  • आलोक सिंह ने संभाला डीडीसी सुल्तानपुर का चार्ज

सुल्तानपुर।डीडीसी का पद पिछले दो वर्ष से रिक्त चल रहा है।कार्य प्रभावित न हो इसकी अस्थाई कमान सीआरओ शमशाद हुसैन के पास था।

गाजीपुर जनपद के मूल निवासी आलोक कुमार सिंह डीडीसी वाराणसी से जिले में आए है। इसके पहले मऊ,झांसी,उन्नाव व कानपुर में रह चुके है।श्री सिंह ने बताया कि कोर्ट में करीब 12सौ मुकदमे आज भी लंबित है। जो काफी पुराने मुकदमे है उन्हे प्राथमिकता पर न्याय संगत तरीके से उसका निपटाया जायेगा।चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के साथ ज्यादा से ज्यादा कोर्ट पर मुकदमे की सुनवाई की जायेगी।श्री सिंह के आगमन पर एसओसी व चकबंदी अधिकारियों ने स्वागत किया।