Monday, April 28, 2025
Light
Dark

Dastak Bharat:-भारत को प्रगति के रास्ते पर लाने में बाबा साहेब का अमिट योगदान-बेसिक शिक्षा मंत्री

  • बाबा साहेब की 131 वी जयंती पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

सुल्तानपुर।जिले भर में  संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती मनाई गयी। राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के साथ ही सरकारी विभागों में भी भव्य आयोजन किये गए।जिले में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सूबे के बेसिक शिक्षा मंत्री का आगमन हुआ।जिले के पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में समरसता दिवस को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भारत को प्रगति के रास्ते पर लाने में बाबा साहेब का अमिट योगदान है।

भेदभाव रहित एवं समरस समाज का निर्माण ही हम सभी की डा.आम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी व भाजपा की सरकार डॉ अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही हैं। भाजपा सर्व समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है।भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 5 वर्षों में अराजक तत्वों को प्रदेश से बाहर निकालने का काम किया है। श्री सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने इतिहास बदलने के साथ-साथ देश को एक नई दिशा देने का भी काम किया है।

बल्दीराय प्रतिनिधि के अनुसार तहसील में बाबा साहब की जयंती धूम धाम से मनाई गयी।एसडीएम  वंदना पांडेय ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय,नायब तहसीलदार कपिल आजाद,लेखपाल संघ अध्यक्ष संतराम यादव,सुभद्रा कौशल,कानूनगो,लेखपाल व तहसील कर्मियों ने भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया।

वही विकास खण्ड कुड़वार के उत्तमानपुर भगवानपुर  प्रधान अनन्तराम चौरसिया,अध्यक्ष चन्द्रशेखर बौद्ध,रामसुमेर बौद्ध,बीडीसी सोहनलाल बौद्ध,अमित कुमार बौद्ध,सुख राम बौद्ध  मौजूद रहे।कादीपुर प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भानमती गौतम ने डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाया।डॉ अंबेडकर के विचारों पर चलने का संकल्प लिया लोगों ने श्रद्धा सुमन समर्पित किया।

  • कांग्रेसियों ने बाबा साहब को  किया याद

जिले में संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती जिला कांग्रेस कमेटी में पूरी शिद्दत के साथ मनाई गई । पीसीसी हौसिला भीम समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर त्रिशरण पंचशील के सिद्धांतों को उच्चारण किया । गोष्ठी में कांग्रेसजनों ने देश के लिए बाबा साहेब के योगदान पर चर्चा की।

  • जेल में निरुद्ध कैदियों के साथ मनायी जयंती

जिला कारागार सुल्तानपुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर  जयंती मनाई गई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शशि कुमार  के द्वारा  बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण  किया गया तथा भारत के संविधान के विषय में उनके द्वारा बंदियों को जानकारी दी गई । डॉ जे पी सिंह ने बंदियों को अपने जीवन में सुधार लाने की बात कही। कवि डॉ डी एम मिश्र ने बाबा साहेब के बारे में कविता से व्याख्यान किया।जिला कारागार अधीक्षक उमेश सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि बाबा साहेब के बताये रास्तों पर चलकर बंदियों के जीवन में सुधार हो और वह आगे चलकर सामान्य नागरिक की तरह जीवन बिता सकें।