
दीपोत्सव से पहले पूरा कर लें रामपथ का कार्य: सीएम योगी
विकास योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
अयोध्या. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान मुख्यमंत्री का सारा फोकस दीपोत्सव की तैयारियों व श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर केंद्रित रहा
सीएम ने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर काम पूरा कराने का निर्देश दिया इससे पूर्व मुख्यमंत्री रामजन्मभूमि परिसर पहुंच रामलला का दर्शन पूजन किया और मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी भी ली।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि सरयू अतिथि गृह में हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की जानकारी ली और सभी कार्यों को समय से पूरा करने के लिए निर्देशित किया है मुख्य रूप से दीपोत्सव तक होने वाले कार्यों में विलंब न होने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रामपथ के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के साथ अनुबंध मार्च-अप्रैल 2024 का है लेकिन कार्यदायी संस्था को नयाघाट से उदया चौराहे तक फेज वन का कार्य दीपोत्सव के पूर्व तथा दिसंबर तक रामपथ को पूरा करने को कहा गया है
अक्टूबर – नवंबर तक भक्ति पथ पूरा करने के लिए कहा गया है उन्होंने बताया कि राम पथ पर लगभग काम पूरा हो गया है वहीं जन्मभूमि पथ पर ट्रस्ट की तरफ से स्तंभ बनने है, उसका काम अब शुरू होगा इसके साथ ही श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए प्राथमिकता देने का निर्देश मिला है।