Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

Sultanpur News: वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने दी मनमोहक प्रजेंटेशन,भोजपुरी गायक श्रवण सुलतानपुरी ने बांधी समां..

Report:-Durga Prasad Sultanpur

  • धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
  • वार्षिकोत्सव में भोजपुरी गायक श्रवण सुलतानपुरी ने बांधी समां

जयसिंहपुर सुलतानपुर। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रविवार को क्षेत्र के राम सिंगारी प्रताप नारायण पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकसोरा जयसिंहपुर सुलतानपुर ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी लोंगों का मनमोह लिया। सुलतानपुर जिले के भोजपुरी गायक श्रवण सुलतानपुरी ने अपनी पूरी टीम के साथ गीतों का समां बांधा की लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

सेमरी बाजार कस्बे के राम सिंगारी प्रताप नारायण पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकसोरा जयसिंहपुर सुलतानपुर ने रविवार 05 फरवरी को अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय विधायक राज प्रसाद उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह और प्रमुख अतिथि अजय कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार पांडेय द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा विद्यालय में बने नए विवेकानंद कक्ष का उद्घाटन कर लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गीत ‘वीणा के बजैया,सातों सुर के रचैया,। हंस पे सवार हो आजा मोरी मैया।’ के साथ आरंभ की । विद्यालय के बच्चों व छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, नाटक,ब्रजगीत, डांस,कव्वाली आदि एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित लोंगों का मनमोह लिया।एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा से हर व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।

शिक्षा ही अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है शिक्षा से ही एक अच्छे समाज और राज्य और एक अच्छे राष्ट का निर्माण होता है इस लिये शिक्षा बहुत ही जरूरी है। विशिष्ट अतिथि जे रूप में मौजूद राम बरन महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटा एक कुल का दीपक है तो बेटियां दो कुल की दीपक है। आज बेटियां जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी पहचान बना चुकी है यह किसी भी माने में बेटों से कम नही है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षेत्र के भोजपुरी गायक श्रवण सुलतानपुरी ने अपनी टीम के साथ गीतों के माध्यम से एक से अच्छी एक मनमोहक प्रस्तुति देकर ऐसी समां बांधी की लोग मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल तिवारी व प्रबंधक विनोद कुमार पांडेय ने आये हुए सभी लोंगों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कूरेभार नवनीत सिंह सोनू, राज मांटेसरी स्कूल इंटर कॉलेज सेमरी बाजार के प्रबंधक कमलाकांत सिंह ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान योगेंद्र सिंह ,पूर्व प्रधान कारेवन अजय यादव, प्रधानप्रतिनिधि कारेवन, देवी सिंह, प्रबंधक विनोद सिंह, राम प्रकाश उपाध्याय व विद्यालय के शिक्षक अनुराग सिंह समेत तमान गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।