
- –दोस्तपुर में खेल मैदान, गौवंश आश्रय स्थल,अमृत सरोवर का किया औचक निरीक्षण..
सुलतानपुर।यूपी में जनहित की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा को लेकर सीएम योगी (Yogi Adityanath) स्वयं ग्राउंड जीरो पर जाकर निरीक्षण करते रहते है।योगी सरकार में अफसर विकास कार्यों को लेकर संजीदा सजग नजर आते है।सुल्तानपुर जिले के आईएएस अफसर व सीडीओ न अंकुर कौशिक(Cdo Ankur Kaushik Sultanpur) ने धरातल पर जाकर दोस्तपुर में ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किया।

- दोस्तपुर में खेल मैदान, गौवंश आश्रय स्थल,अमृत सरोवर का किया औचक निरीक्षण..
जिसमे गोवंश आश्रय स्थल हड़ई,ग्राम कैथावां में निर्माणधीन खेल मैदान, व ग्राम पंचायत अहिबरनपुर में अमृत सरोवर का जायजा लिया।गौवंश आश्रय स्थल में 69 गोवंश (32 नर एवं 37 मादा) संरक्षित और स्वस्थ्य मिले।।निरीक्षण के दौरान सीडीओ अंकुर कौशिक ने गोवंश आश्रय संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, खिलाने के निर्देश दिए।।वही मनरेगा योजनान्तर्गत ग्राम कैथावां, ब्लाक दोस्तपुर में निर्माणाधीन खेल मैदान का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्य के प्रगति की मॉनिटरिंग करते हुए 01 सप्ताह के भीतर गुणवत्ता पूर्वक कार्य पूर्ण कराने के आदेश दिए।उधर ग्राम पंचायत अहिबरनपुर, ब्लाक दोस्तपुर में निर्माणधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सरोवर में बैरीकेटिंग एवं स्टेयर का कार्य अपूर्ण मिलने पर कड़ी फटकार लगाते हुए सरोवर में जल की उपलब्धता को सुनिश्चित के लिए आदेशित किया है।

गौरतलब हो ऐसे ही यदि जिले के अफसर विकास कार्यो के प्रति संजीदा रहे और दिन प्रतिदिन औचक निरीक्षण करते रहे तो वह दिन दूर नही जब सुल्तानपुर विकास की नई इबारत लिखेगा।
नोट:-यह दस्तक भारत न्यूज की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है