
- अंतिम समय मे भाजपा प्रत्याशी ने खेला एक और दांव
- –प्रवीन अग्रवाल को मिल रहा ब्राम्हणों का आर्शीवाद।
सुलतानपुर। जिले मे भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने एक और दांव खेल कर विपक्षियों को चौका दिया है।नगर निकाय चुनाव को लेकर सामाजिक संगठनों में भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल को समर्थन देने की लाइन लग गई है।निषाद समाज ने विधिवत स्वागत समारोह आयोजित कर भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल को सम्मानित कर उन्हें खुला समर्थन देने की घोषणा की। उधर बरनवाल समाज ने भी भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया।वही सप्ताह भर पहले उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी रविंद्र तिवारी ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने हेतु समर्थन दे चुके है। जबकि जागृत ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष रमेश दूबे ने वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा प्रत्याशी की जीत को समाज के लिए हितकर बताते हुए प्रवीन अग्रवाल को ऐतिहासिक मतों से जिताने का संकल्प लिया।

इसके पूर्व विश्वकर्मा, प्रजापति पाल चौधरी,यादव, कुर्मी,मध्येशिया सोनकर,धोवी आदि समाज के लोग पहले ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। ब्राम्हण समाज के प्रमुख नेता रुपेश शुक्ल, बद्री पाण्डेय, विजय मिश्र, श्याम बहादुर पाण्डेय, अनिल तिवारी आदि ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल को भारी मतों से जिताने के लिए ब्राम्हण समाज निर्णय ले चुका है। बरनवाल समाज के नेता देवेश बरनवाल, विनय बरनवाल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में अनिल बरनवाल,विनय बनरवाल आदि दर्जनों लोगों ने प्रवीन अग्रवाल को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल ने दर्जनों पार्टी पदाधिकारियों के साथ शहर के सीताकुण्ड वार्ड के सभी क्षेत्रों गनपत सहाय रोड, दीवानी चौराहा,पारिजात वृक्ष, पर्यावरण पार्क, पी.डब्लूडी रोड, सिविल लाइन रोड, आफिसर्स कालोनी आदि क्षेत्रों में सघन भ्रमण कर जनता से विजय का आर्शीवाद माँगा। इस मौके पर सुभाष सिंह, निर्विरोध सभासद रमेश सिंह टिन्नू, आकाश जायसवाल, राजकुमार सोनी, सनी पाण्डेय, डा० संतोष सिंह, आलोक आर्य, रुपेश सिंह, रजनीश मिश्र भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छगू आदि ने घर-घर पहुँच भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल के लिए वोट माँगा
- विप्र समाज ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने का किया ऐलान,विपक्षी खेमे में खलबल
दो दिन पहले विप्र समाज ने राष्ट्रहित में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल के समर्थन का ऐलान कर दिया है।जिससे विपक्षी खेमे में खलबली मच गई हैं।सैकड़ों की तादाद में नगर के पुजारियों ने अपना आशीर्वाद दिया।कही ब्राह्मण एक जुट हुआ तो अन्य ब्राह्मण प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।भाजपा प्रत्याशी प्रवीन अग्रवाल के समर्थन में अभी तक सीएम,डिप्टी सीएम व कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय तक आ चुके है।वही विप्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित रूपेश शुक्ल, प्रदेश महामंत्री पंडित विनोद मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप मिश्र, जिला अध्यक्ष पंडित रमेश दुबे, जिला महामंत्री गिरीश चंद्र पांडे, देवी शंकर पांडे ,नगर अध्यक्ष रोहित पांडे ,नगर संयोजक अरविंद द्विवेदी, युवा जिला महामंत्री हरीश पाठक, विमलेंद्र मोहन शुक्ला, हनुमानगढ़ी के महंत अंजनी पांडे, मुन्ना पंडित, राम प्रकाश बृजेश शास्त्री जी महाराज, पंचमुखी के पुजारी रामकेश जी महाराज ,पुलिस लाइन मंदिर के पुजारी इंद्रेश जी महाराज सहित सैकड़ों की तादाद में विप्र जन उपस्थित रहे।संरक्षक पंडित लालजी शुक्ला, पंडित सत्यनारायण पांडे उपस्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता की।