Tuesday, July 1, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर,09 घायल

गंभीर हालत में एक महिला ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर

जयसिंहपुर सुलतानपुर। स्थानीय कोतवाली से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिंक रोड पर सोमवार सुबह 10 बजे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक और अर्टिगा कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही कार सड़क किनारे नीचे गड्ढे में गिर गई। हादसे में महिला समेत कुल नौ लोग घायल हुए हैं। महिला को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया हैं।

अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के डडिया निवासी देवनारायण उपाध्याय सोमवार सुबह अपनी अर्टिगा कार से पत्नी, भाई व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अंबेडकरनगर स्थित शिवबाबा धाम दर्शन करने जा रहे थे। अभी वे कोतवाली क्षेत्र जयसिंहपुर के रामनाथपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिंक रोड पर पहुंचे ही थे की सामने से आ रही एक ट्रक की बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीचे गड्ढे में गिर गई। हादसे में कार चालक रविकांत शुक्ल, देव नारायण, जय नारायण, रजनीश, सुशीला, प्रभावती, अनिता, प्रज्ञा घायल हो गए। घटना के दौरान बाइक सवार युवक पुष्पेंद्र यादव निवासी रामनाथपुर को भी हल्की चोटे आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर भेजवाया। जहां प्रज्ञा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया।

सेमरी चौकी इंचार्ज संजय कुमार राय ने बताया की तीनो वाहनों को कब्जे में लिया गया है। शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी।