
- –व्यापारी प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन
- पुलिसिया निष्क्रियता व सुरक्षा को लेकर मुखर है हुए व्यापारी
सुल्तानपुर। व्यापारी से लूट मामले में आक्रोशित कस्बे वासियों ने एएसपी को ज्ञापन देते हुए पुलिसिया निष्क्रियता व सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। एएसपी ने जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
मामला जयसिंहपुर स्थित एक व्यापारी से जुड़ा है।आरोप है कि सर्राफा व्यापारी वीरेंद्र कुमार अग्रहरी अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहे थे कि रास्ते में बदमाशो ने मारपीट कर लूट कर लिया। जिन का इलाज लखनऊ में चल रहा है।
इस मामले में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही और तत्काल घटना के खुलासे की मांग किया है।
स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया जाए कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो। व्यापारी विरेंद्र कुमार अग्रहरि के साथ पहले भी 2-3 घटनाएं इसी प्रकार से हो चुकी है। सुलह समझौते का दबाव भी बनाया जा रहा था। मांग पत्र देने के उपरांत प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि थाने के चंद कदम की दूरी पर हुई यह घटना निंदनीय है।