
- एसडीएम ने भिदूरा गांव पहुंच प्राचीन मूर्तियों और शिवलिंगों के बारे में ली जानकारी
- पुरातत्व विभाग से जांच के लिये दिया आश्वाशन
जयसिंहपुर,सुलतानपुर। (दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)तहसील क्षेत्र के भिदुरा गांव में प्राचीन मूर्तियों और शिवलिंग की जांच पुरात्तव विभाग से जिला पंचायत सदस्य व प्रतिनिधि की मांग व सूचना पर शनिवार को एसडीएम जयसिंहपुर ने गांव में पहुंचकर मूर्तियों और शिवलिंगो के बारे में जानकारी लेते हुए इसकी जांच पुरातत्व विभाग से करवाने और संरक्षित करने का आश्वासन दिया।

मालूम हो की जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के भिदुरा गांव में प्राचीन मूर्तियां और सदियों पुरानी शिवलिंग मिली है। इसका मुद्दा प्रमुखता से दस्तक भारत न्यूज ने दिखाया था। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ सूरज ने भी जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर से मिलकर प्राचीन मूर्तियों के पुरातत्व विभाग से सर्वे कराने की मांग की थी। शनिवार को एसडीएम वंदना पाण्डेय ने गांव पहुंचकर उक्त स्थान का निरीक्षण किया। एसडीएम ने सदियों पुरानी शिवलिंग और प्राचीन मूर्तियों को देखा और मत्था टेककर आशीर्वाद लिया।

एसडीएम ने ग्रामीणों से इसके बारे में जानकारी भी ली किन्तु कोई भी इसके बारे में सटीक जानकारी नही दे पाया।इस अवसर एसडीएम के साथ मौजूद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ सूरज कुमार ने एसडीएम को वहाँ स्थित मूर्तियों और शिवलिंगों के बारे जानकारी देते हुए उन्हें वहां जमीन में उभरी हुई और दिखाई देती ईंटों की दीवारों तथा अन्य जगहों को बारीकी से दिखाया।एसडीएम ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ सूरज की मांग पर इसका पुरातत्व विभाग से इसका सर्वे कराने का आश्वाशन दिया है।