Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

हापुड़ समेत अन्य घटनाओ को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोशित रहे अधिवक्ता,फूंका पुतला,सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर।जिले भर के अधिवक्ता सुबह से ही आक्रोशित रहे।नारेबाजी करते हुए मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंका गया।मंगलवार को बार अध्यक्ष अरविंद पांडेय व महासचिव आर्त्त मणि के नेतृत्व में सुबह साढ़े11 बजे दीवानी न्यायालय परिसर में सैकड़ों वकील इकट्ठा हो गए।वही से सामूहिक रूप से निकल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे।सीएम,डीजीपी,मुख्य सचिव समेत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

डीएम दफ्तर के सामने मुख्य सचिव व डीजीपी का पुतला फूंक कर आक्रोश व्यक्त किया गया।तत्पश्चात एसडीएम सदर सीपी पाठक व सीओ नगर को ज्ञापन दिया गया।इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से अरुण उपाध्याय,करुणा शंकर,जितेंद्र मिश्र,अरुण पांडेय,चंद्र मणि,अनुराग द्विवेदी,मनोज पांडेय,राजेंद्र शुक्ल,अशोक शुक्ल,रमाकांत मिश्र,अंकुश यादव,प्रभा शंकर,विकास पाठक,श्रवण पांडेय समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

बल्दीराय में आक्रोशित वकीलों ने मुख्य सचिव और डीजीपी का फूंका पुतला

अधिवक्ताओं का सातवें दिन प्रदर्शन जारी।एक दिन पहले जहाँ अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर बल्दीराय एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था।वही आज अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव और डीजीपी उत्तर प्रदेश का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष मनोज सिंह और न्यू अवध बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ‘विमलेश’,ने कहा कि आज हम सब हापुड़ की घटना का विरोध कर रहे है।जिस तरीक़े से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं के साथ व्यवहार किया,उनको अपमानित किया।इसलिए आज पुलिस प्रशासन के दुर्व्यवहार से परेशान होकर हम सब हापुड़ की घटना की निंदा करते हुए डीजीपी उत्तर प्रदेश और मुख्य सचिव का पुतला फूंक रहे हैं।हम सब तुरंत कार्यवाई चाहते है

इस मौके पर न्यू अवध बार एसोसिएशन महासचिव बृजेश कुमार यादव,अजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी,जगदीश धर दुबे,राजेश प्रताप सिंह,संजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सोनकर,राम सुमिरन वैश्य,द्वारिका प्रसाद यादव, प्रसून यादव, मोहम्मद कफील खान,मोहम्मद इसराक अहमद,ध्रुवराज पांडे,अनिल यादव,अखिलेश पाठक,आनंद तिवारी पवन दूबे,प्रदीप पांडेय,बद्री शुक्ला,अजय सिंह,अजय दूबे, द्वारिका यादव, अनफाल अहमद, सर्वोदय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, राधेश्याम श्रीवास्तव,अवनीश तिवारी, केके तिवारी,जेडी दूबे, राजकुमार तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, कृपा शंकर पाठक,प्रशुन यादव,प्रदीप सोनकर,पंकज भारती, इंद्रपाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।