Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

Aligarh News:-इन्वेस्टर्स व निर्यातक शिखर सम्मेलन में एडीए की बहुप्रतीक्षित ट्रांसपोर्ट नगर योजना की हुई लॉन्चिंग, जिलेवासियों को मिलेगी बड़ी राहत..

अलीगढ़। योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के नवसृजित नगर निकायों में शहरी सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों के तहत, विगत 5 वर्षों में 200 नगर निकायों का नवसृजन, सीमा विस्तार और उच्चीकरण किया गया है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए हाल में योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना’ की शुरुआत की घोषणा की है। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य है कि नवसृजित नगर निकायों के निवासियों को शहरों की तर्ज पर अच्छी सड़क, बिजली, पेयजल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, मार्ग प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इसी कड़ी में नगर विकास विभाग की ओर से निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय, सभी जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्तों को योजना के मार्गदर्शी सिद्धातों की सूची जारी की है।

इसी क्रम में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की ओर से अलीगढ़वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक दिवसीय इंवेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन में लंबे समय से बहुप्रतीक्षित ट्रांसपोर्टनगर योजना की पुस्तिका का विमोचन किया गया। खैर रोड स्थित ल्हौसरा विसावन में प्रस्तावित इस योजना की पुस्तिका का विमोचन मंत्री संदीप सिंह ने किया।

  • एडीए वीसी अतुल वत्स बोले:-महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर से शुरू होगा पंजीकरण

एडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि ट्रांसपोर्टनगर योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर यानी 18 फरवरी को शुरू कर दी जाएगी, जिसकी अंतिम डेट 17 मार्च है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में ट्रांसपोर्टनगर योजना को जल्द लांच करने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद शिखर सम्मेलन में इसे लांच किया गया। पुस्तिका की कीमत पांच सौ रुपये रखी गई। योजना में कुल 18 सौ प्लाट हैं, जिसमें ट्रांसपोर्टर की मांग पर सबसे ज्यादा छोटे प्लाट हैं। उन्होंने बताया कि योजना में दो सौ वर्ग मीटर के 6 सौ प्लाट हैं जबकि 78 वर्ग मीटर के 430 प्लाट हैं। इस योजना में लाटरी के जरिये आवेदक को प्लाट आवंटित किये जाएंगे। वहीं शिखर सम्मेलन में 2300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव के एमओयू साइन हुए।