
- अमेठी के आरिफ के बाद अब सुलतानपुर के अफरोज पर मुकदमा दर्ज
- अफरोज ने कहा मुझे 6 महीने पहले मिला था सारस
- देखना यह होगा कि विभाग करता हैं कारवाई या फिर लीपापोती
सुल्तानपुर। यूपी में सारस पक्षी को पालने को लेकर नए नए मामले सामने आ रहे है।यूपी में अमेठी के मोहम्मद आरिफ पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में दर्ज मुकदमे के बाद सुलतानपुर जिले में सारस पंक्षी को पालने का मामला सामने आया है।
डीएफओ राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत छतौना निवासी अफरोज पुत्र शफीक पिछले कई महीनों से अवैध रुप से राजकीय पक्षी को रखने के मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है।
- सारस को लाया गया प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय
वनाधिकारी ने बताया कि सारस पक्षी को आनन-फानन में सारस को प्रभागीय वन कार्यालय सिरवारा रोड लाया गया। जहां पर कर्मचारियों की निगरानी में उसे रखा गया है। रात के अंधेरे में वन्यजीवों को सहजता होती है। इसे देखते हुए बन विभाग के अफसर रात में इसे इसके प्राकृतिक निवास स्थान पर छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।