Thursday, July 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के डॉक्टर की हत्या में मदद को आगे आए समाज सेवी संतोष, 03 लाख की देंगे आर्थिक मदद

सत्ताधारी नेताओ ने नही किया आर्थिक मदद

सुल्तानपुर।जिले में डॉक्टर की हत्या को लेकर सियासत जारी है।सत्ताधारी नेता मृतक डॉक्टर के परिवारी जनों को Cm Yogi जी से मिलवा कर वाहवाही लूटने का काम कर रहे है।अभी तक डा घनश्याम तिवारी के परिवार को किसी एक जनप्रतिनिधि और नेता ने आर्थिक सहायता प्रदान नही किया है। बहरहाल निर्मम हत्या के बाद नेताओं और समाजसेवियों का रुख सखौली की तरफ हो गया है।

शुक्रवार को समाजसेवी संतोष यादव अपने समर्थकों के साथ सखौली पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की वारदात कतई बर्दाश्त के काबिल नही है। उन्होंने मृत चिकित्सक की पत्नी और बेटे से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने डा. घनश्याम तिवारी के पुत्र के पढ़ाई लिखाई के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की। चिकित्सक के परिजनों से खाता नम्बर लेकर डायरेक्ट खाते में ही पैसा भेजने का आश्वासन दिया।

पूर्व विधायक ने भी आर्थिक सहायता के लिए बढ़ाया हाथ

सपा पूर्व विधायक संतोष पाण्डेय ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया है।उन्होंने कहा जिस जमीन पर निर्माण कराने के लिए डॉक्टर की हत्या हो गयी उस जमीन की बाउंड्री दीवाल मैं बनवा कर दूंगा।उन्होंने कहा है कि हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और ब्राह्मण समाज इस हत्या पर जरूर आगे आये।